Shocking : मजार की खुदाई के दौरान मिले सोने के साथ 32 शव,सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई

Shocking
Shocking

Shocking : दुनिया के तमाम देशों में प्राचीन स्थानों की खुदाई का काम आए दिन होता है. जिसमें कई चौंकाने वाली चीजें मिल जाती हैं. इससे उस वक्त की सभ्यता और लोगों के बारी में काफी जानकारी मिलती है. कुछ ऐसी ही खुदाई एक और देश में हुई. यहां ये काम 1200 साल पुरानी मजार में हुआ. जिसमें कई हैरान कर देने वाली चीजें मिली हैं. इसमें ढेर सारे सोने के साथ ही कम से कम 32 शव भी शामिल हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इन 32 लोगों की बलि दी गई थी. मेट्रो यूके की रिपोर्ट के अनुसार, ये खोज पनामा में हुई है.

Read More : Shocking News : रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना,दोस्त की चिता पर सिगरेट रखने श्मशान पहुंचे दोस्त,लेकिन वहां का नजारा देख उड़ गए उनके होश

Shocking : पनामा सिटी से लगभग 110 मील दूर एल कैनो आर्कियोलॉजिकल पार्क में हुई खोज में सोने की शॉल, बेल्ट, आभूषण और व्हेल के दांतों से सजी बालियां जैसी कीमती वस्तुएं शामिल थीं. समाचार आउटलेट के अनुसार, अधिकारियों का मानना ​​​​है कि ये चीजें कोकल संस्कृति के एक उच्च पद पर मौजूद शख्स के साथ दफनाई गई थीं. समुदाय के प्रमुख को मौत के बाद के जीवन में आराम देने के लिए 32 लोगों की बलि दी गई. हालांकि शवों की सटीक संख्या पता करने के लिए जांच का काम अब भी जारी है. पनामा के संस्कृति मंत्रालय की लिनेट मोंटेनेग्रो ने कहा, ‘खजाने की कीमत बहुत ज्यादा है.’

Read More:Shocking : चौकाने वाला सच,सबसे कम हाइट वाले टीनएजर्स भारत

Shocking : ऐसा माना जाता है कि ये मजार 750 ईस्वी में एक ऊंचे पद पर आसीन पुरुष नेता के लिए बनाई गई थी. उसे एक महिला के शव के ऊपर रखकर दफनाया गया था. ये उस समय अभिजात वर्ग के लोगों को दफनाए जाने की प्रथा थी. कब्र में पाई गई अन्य चीजें में कंगन, मानव आकृति वाले झुमके, मगरमच्छ के शव, घंटियां, कुत्ते के दांतों से बनी स्कर्ट, हड्डी की बांसुरी और चीनी मिट्टी की वस्तुएं शामिल हैं. एल कैनो में खुदाई का काम साल 2008 से चल रहा है.

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज