भूखहड़ताल में बैठे Si Bharti के अभ्यर्थियों को पुलिस ने देर रात उठाया, बिना एम्बुलेंस पहुंची पुलिस
रायपुर। प्रदेश में Si Bharti विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि राजनीतिक पार्टियों का अपना अलग ही मत है। पिछले 6 दिनों से एसआई भर्ती के अभ्यर्थी भूखहड़ताल पर बैठे हैं। जिन्होंने हाल ही में सामूहिक मूंडन कराकर अनोखा विरोध प्रदर्शन करते हुये सरकार से जल्द परिणाम जारी करने की मांग की थी। अब इस पर नया मोड आ गया है। देर रात पुलिस वालों ने भूख हड़ताल में बैठे Si Bharti के अभ्यर्थियों को उठाने का काम किया है। अस्वस्थ अभ्यर्थियों को एम्बलेंस में ले जाने के बजाय पुलिस वाहन में ले जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसका अभ्यर्थी विरोध भी करते दिख रहे हैं।
Read More : लाफ्टर क्वीन Bharti Singh की हालत नाजुक, डॉक्टरों ने कहा अभी कुछ भी कहना मुश्किल Si Bharti
आपको बता दें कि पिछले 6 दिनों से भूख हड़ताल में बैठे अभ्यर्थियों के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट की जानकारी मिल रही है। कई अभ्यर्थियों के शूगर लेबल काफी गिर गया है। जिसके बाद रात के अंधेरे में पुलिस अभ्यर्थियों को उठाने पहुंची थी। जिसका वीडियो सुबह होते ही सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। जिसमें कहा जा रहा है। जिस तेजी से अभ्यर्थियों को उठाने में सरकार तत्परता दिखा रही है। उतनी ही तत्परता रिजल्ट जारी करने में दिखाए। ऐसी सरकार की क्या विवशता है। जो 6 साल बीत जाने के बाद भी एसआई भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है।
वायरल वीडिया में एसआई भर्ती के अभ्यर्थियों को पुलिस अस्पताल ले जाने की बात कह रही है। वहीं अभ्यर्थी एम्बलेंस में ले जाने की मांग करते हुये। जेल में ले जाकर ठूस देने की आशंका भी जता रहे हैं।
Read More : दूसरी बार माँ बनने जा रही Bharti Singh, पति हर्ष ने दी खुशखबरी Si Bharti
वर्ष 2018 में आई भर्ती परीक्षा शुरू की गई थी। आज 6 साल बीत जाने के बाद भी यह भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो पायी है। जिसके बाद एसआई भर्ती के अभ्यर्थी सड़क पर उतर आये हैं। और सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। 2018 में 300 से अधिक पदों के लिए एसआई भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी।
इतना ही चिंता है युवाओं की तो नियुक्ति दो न।बिना एंबुलेंस के लेने आ गए।सब इंस्पेक्टर भर्ती का रिजल्ट दो।@aajtak @BastarTalkies @adv_tusharbjpcg @JayManikpuri2 @luckysandeeps @OPChoudhary_Ind @news24tvchannel @ShrivasGouri @BJP4CGState @vishnudsai @vijaysharmacg @ANI pic.twitter.com/qrqmVsX93Z
— Ankit Chandrakar (@ankitchandu69) September 14, 2024
अगर सरकार को हमारी इतनी चिंता हैँ तो आज रात जिस प्रकार भूख हड़ताल में बैठे अभ्यर्थी को उठा के ले जा रहे हैँ उसी प्रकार अभी रातो रात रिजल्ट जारी करे#SI_result_jari_kro @vishnudsai @vijaysharmacg @bhupeshbaghel @AmitShah @aajtak @ABPNews @BBCHindi @IBC24News @ndtvindia @ZeeNews pic.twitter.com/GBMl4Je1Et
— Dinesh Chakradhari (@ImDC001) September 14, 2024