PM Modi ने वादा किया पूरा , पाकिस्‍तान को दाने -दाने को किया मोहताज

इस्‍लामाबाद: आबिद अली, पाकिस्‍तान का वह नागरिक जो PM Modi का बड़ा फैन है। आबिद अक्‍सर ही अपने हर इंटरव्‍यू में पीएम मोदी की जमकर तारीफ करते हैं। एक बार फिर उन्‍होंने एक यू-ट्यूबर को दिए इंटरव्‍यू में पीएम मोदी के यूएई दौरे और भारत के चंद्रयान-3 की सफल लॉन्चिंग की दिल खोलकर सराहना की है। आबिद, पीएम मोदी के वह पाकिस्‍तानी प्रशंसक हैं जो चाहते हैं कि उनके मुल्‍क भी एक ऐसा ही लीडर हो। उन्‍होंने अपने नए इंटरव्‍यू में कहा है कि जिस तरह से चीजें हो रही हैं उससे तो साफ है कि पीएम मोदी निश्चित तौर पर एक वर्ल्‍ड लीडर हैं। उनका कहना है कि बुर्ज खलीफा जैसी बिल्डिंग पर भारतीय पीएम मोदी की फोटो के बाद साबित हो जाता है कि उनका कद कितना बड़ा है।

हर देश मोदी का फैन
आबिद ने कहा कि बुर्ज खलीफा पर पीएम मोदी की इतनी बड़ी फोटो लगाई गई जो य‍ह बताने के लिए काफी है कि यूएई उनका कितना सम्‍मान करता है। आबिद ने कहा कि मोदी की तारीफ करने पर उनके देश के लोग उन्‍हें गद्दार कहते थे। मगर यूएई जो एक मुसलमान देश है और वहां के लोग सबसे पुराने मुसलमान हैं, उन लोगों ने भी पीएम मोदी को इतना बड़ा सम्‍मान दिया है। पीएम मोदी को सभी लोग कट्टर हिंदू और मुसलमानों का दुश्‍मन कहते हैं। उनका कहना था कि भले ही पाकिस्‍तान के पूर्व पीएम इमरान खान की भी फोटो बुर्ज खलीफा पर लग चुकी हैं लेकिन मोदी से उनकी कोई बराबरी नहीं है। इसके अलावा हर मुसलमान देश यूएई, मिस्र सऊदी अरब जैसे देशों ने पीएम मोदी को पुरस्‍कार दिए हैं।

Read More:Passes Away : इस इंटरनेशनल खिलाडी ने दुनिया को कहा अलविदा

पाकिस्‍तान भीख मांगने पर मजबूर
भारत दुनिया को साथ लेकर चल रहा है और पाकिस्‍तान हर समय भीख ही मांग रहा है। आबिद ने पीएम मोदी की वह बात भी याद दिलाई जिसमें उन्‍होंने एक बार कहा था कि वह पाकिस्‍तान को भीख मांगने पर मजबूर कर देंगे। उन्‍होंने वह करके दिखाया है। आबिद के मुताबिक पीएम मोदी समझ चुके थे कि पाकिस्‍तान की स्थिति क्‍या है और इस वजह से आज हालात ऐसे हैं। भारत के साथ जंग की सोच रखने वाले पाकिस्‍तान के पीएम बस भीख मांगने जाते हैं और हर कोई उन्‍हें दुत्‍कार ही रहा है।

Read More:LPG PRICE HIKE : रसोई गैस की कीमतों में आयी भारी गिरावट, अब 500 रुपये हुआ गैस सिलेंडर के दाम!

जहां जाते हैं टेक्‍नोलॉजी ले आते हैं
आबिद अली ने कहा कि जिस देश में भारत के पीएम जाते हैं, वहां से टेक्‍नोलॉजी अपने देश ले आते हैं। उनका कहना था कि पाकिस्‍तान के नेताओं के पास इतनी समझ ही नहीं है कि वह पीएम मोदी की तरह बात कर सकें। उनका कहना था कि यह पीएम मोदी की नीतियों का ही नतीजा है कि जो साइंस मिनिस्‍टर भारत के चंद्रयान-2 की आलोचना कर रहा था, वही आज चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग पर उसकी तारीफ में ट्वीट कर रहा है।

आबिद अली ने कहा कि अगर पाकिस्‍तान को मुसीबतों से बाहर आना है जो नीतियों को बदलना बहुत जरूरी है। उनका कहना था कि पाकिस्‍तान डॉलर की भीख लेने के बाद गर्व महसूस कर रहा है। उन्‍होंने कहा कि भारत जिन्‍हें गैर-मुस्लिम कहा जाता है, वह आज तरक्‍की कर रहा है। साफ है मेहनत, दिमाग, नीतियों और देश के लिए प्रेम के बिना पाकिस्‍तान कभी आगे नहीं बढ़ सकता है।

Related Articles

Back to top button
BSNL लाया अब तक का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, मात्र 7 रु में रोजाना 3GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग