अब इस बड़े कांड में Sanjay Dutt हुए गिरफ्तार, कहा-मेरे रगो में एक मुस्लिम का खून…

sanjay
sanjay

Sanjay Dutt बॉलीवुड के बेडमैन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. मुंबई पुलिस ने उन्हें एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है. संजय दत्त का नाम बॉलीवुड के बड़े एक्टरों में शुमार है.उनकी गिरफ्तारी की खबर से पूरा परिवार शर्मशार हो गया है. संजय दत्त ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्में दी है. संजय दत्त जिनके फिल्मों को आज भी दर्शक बड़े उत्साह से देखना पसंद करते हैं.

Read More : रंगरलिया मनाते पकड़े जा चुके हैं Bollywood की ये एक्ट्रेस, इस हालत में मिले थे बैडरूम में

Sanjay Dutt : दरसल, आज हम 1993 में हुये मुंबई बम ब्लास्ट घटना की चर्चा करने जा रहे हैं. यह एक बदले की कहानी है. आयोध्या में 6 दिसंबर, 1992 को बाबरी मस्जिद को कार सेवकों ने गिरा दिया. जिसके बाद पूरे देश में तनाव का माहौल बन चुका था, जो काफी लंबे समय तक जारी रहे. महाराष्ट्र-मुंबई से आई एक खबर ने लोगों में दहशत भर दी. वो था 1993 मुंबई बम ब्लास्ट. महज 2 घंटे के भीतर 12 से अधिक बम ब्लास्ट.

Sanjay DuttSanjay Dutt : इस सीरियल बम ब्लास्ट में हादसे 250 लोग मारे गए थे और लगभग 700 जख्मी हुए थे. इस मामलें में सबसे ज्यादा बार जो नाम चर्चा में आया. वह था संजय दत्त का. यासिर उस्मान की साल 2018 में पब्लिश हुई किताब ‘द क्रेजी अनटोल्ड स्टोरी ऑफ बॉलीवुड्स बैड ब्वॉय संजय दत्त’ से ऐसा ही एक किस्सा बताने जा रहे है.

Read More : Amitabh Bachchan सहित Bollywood के इन बड़े सितारों पर टूटा दुखों का पहाड़, नहीं रहे अब ये दिग्गज अभिनेता हमारे बीच सामने आई ये बुरी खबर

Sanjay Dutt : मुंबई ब्लास्ट के बाद पुलिस ने साजिश रचने वालों को खोजने में जुट गई. पुलिस को केस में बॉलीवुड से भी कुछ के लोग शामिल होने की सुचना मिली हैं. शक के आधार पर पुलिस ने प्रोड्यूसर हनीफ कड़ावाला और समीर हिंगोरा को पूछताछ के लिए माहिम पुलिस स्टेशन बुलाया. इस समय एक्टर संजय दत्त इन दोनों के द्वारा प्रोड्यूस की हुई फिल्म में काम कर रहे थे.

sanjay dutt
sanjay dutt

हनीफ शुरुआत में कोई भी जवाब देने से बचता रहा लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गया. उसने बताया कि, ‘पुलिस हमेशा हम जैसी छोटी मछलियों को परेशान करती है जबकि बड़े लोग तो यूं ही घूमते रहते हैं.’ ये बड़ा आदमी कोई और नहीं बल्कि संजय दत्त थे. संजय उस वक्त मॉरीशस में फिल्म ‘आतिश’ की शूटिंग कर रहे थे.

Read More : Vastu Tips : घर में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देने वाले ये 5 उपाय, दिन-दुगनी रात चौगनी होगी तरक्की

Sanjay Dutt : शूटिंग खत्म करने के बाद जब वो मुंबई लौटे तो करीब 100 पुलिसवाले उनके सामने बंदूक ताने खड़े थे. संजय दत्त को एयरपोर्ट से सीधे मुंबई क्राइम ब्रांच ले जाया गया. उन्होंने कबूल कर लिया कि उनके पास एके 56 है. जिसके बाद संजय दत्त पर टाडा एक्ट लगाया गया.

अगर किसी के बेटे पर ऐसा केस लगे तो पिता को यकीन नहीं होगा होगा. संजय दत्त के पिता सुनील दत्त एक सरल और स्वाभिमानी व्यक्तित्व के थे. संजय की ऐसी हरकत सुन उन्हें एक बार तो यकीन नहीं हुआ. इसीलिए वह पुलिस के बताने के बाद भी सीधे अपने बेटे संजय दत्त से यह सुनना चाहते थे.

Read More : Aaj Ka Rashifal : इन तीन राशि वालों को हो सकता है कष्ट, इन राशियों का चमकेगा छप्परफाड़ कर किस्मत

Sanjay Dutt : संजय दत्त ने सुनील दत्त को बताया कि दाऊद इब्राहिम के भाई अनीस इब्राहिम ने उन्हें कुछ हथियार दिए थे. सुनील दत्त ने पूछा लेकिन वो हथियार लिए क्यों, संजय दत्त ने जो जवाब दिया उससे सुनील दत्त सन्न रह गए. उन्होंने कहा, ‘मेरी रगों में मुस्लिम का खून दौड़ रहा है… मुंबई में जो कुछ भी हो रहा है मैं ये सब बर्दाश्त नहीं कर सकता.’ बता दें कि संजय दत्त की मां और सुनील दत्त की पत्नी नरगिस मुस्लिम थीं.

Sanjay Dutt : सुप्रीम कोर्ट ने आज 1993 के मुंबई ब्लास्ट के सात और दोषियों को सरेंडर करने के लिए चार हफ्ते की मोहलत दी है. इससे पहले, बुधवार को अभिनेता संजय दत्त को भी कोर्ट ने सरेंडर करने के लिए चार हफ्ते का वक्त दिया था. संजय दत्त और अन्य आठ दोषियों ने सरेंडर के लिए मोहलत मांगी थी, जिनमें से सुप्रीम कोर्ट ने सात दोषियों – यूसुफ मोहसिन नलवाला, अब्दुल रज्जाक मेमन, अल्ताफ अली सैयद, जैबुन्निसा अनवर काजी, केसी बाबू, इसहाक अहमद और अब्दुल गफूर को चार हफ्ते के लिए राहत दे दी है, जबकि एक अन्य दोषी यूसुफ खान को सरेंडर के लिए मोहलत नहीं दी गई है.

Related Articles

Back to top button