Modi’s Guarantee : इस वर्ष भी सरकार 3100 रुपये क्विंटल की दर से खरीदेगी धान
Modi’s Guarantee : प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज ने स्पष्ट किया है कि जो किसान इस सत्र में धान बेच रहे हैं उनका धान 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से सरकार खरीदी करेगी। किसानों को किसी भी प्रकार से नुकसान नहीं होगा। साथ ही सरकार अपना वादा निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। इसके पहले किसानों के धान को पुराने रेट से ख़रीदा जा रहा था. जिस पर प्रदेश के किसान नाराजगी जाहिर करते दिख रहे थे. जिस पर आज cm साय ने स्पष्ट कर दिया है. प्रदेश के किसानो को सरकार नुकसान नहीं होने देगी।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गये हैं. जिसमे भाजपा को भारी सीटों से प्रदेश में जीत मिली है. भाजपा ने अपने घोषणा पत्र को Modi’s Guarantee के नाम से जारी किया था. जिसमें प्रदेश के किसानों के धान 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदने का दावा किया गया है.
Read More : Modi’s Guarantee : अब सरकार 3100 रुपये क्विंटल खरीदेगी धान
Modi’s Guarantee : इस घोषणा पत्र को जारी करने खुद केन्द्रीय मंत्री अमित शाह रायपुर पहुंचे थे. छत्तीसगढ़ के लिए जारी मोदी की गारंटी में अब सरकार बनने पर 3100 रुपये में धान खरीदने के वादे किये गये हैं। वहीं 21 क्विंटल तक धान खरीदी करने वाली है।
BJP ने जारी घोषणा पत्र में किसानों को धान का भुगतान एकमुश्त करने का दावा किया था. कहा गया था हर ग्राम पंचायत भवन में नगदी काउंटर बनाई जाएगी। जहां किसानों को भुगतान करने की व्यवस्था होगी।
Modi’s Guarantee : इतना ही नहीं घोषणा पत्र में बीजेपी ने बारदाने की अनुपलब्धता की समस्या का हवाला देते हुये कहा है। हम धान खरीदी के पहले ही किसानों को पर्याप्त बारदाना उपलब्ध करा देंगे। जिससे किसानों को किसी प्रकार की समस्या न हो।