LPG PRICE HIKE : रसोई गैस की कीमतों में आयी भारी गिरावट, अब 500 रुपये हुआ गैस सिलेंडर के दाम!

LPG PRICE HIKE
LPG PRICE HIKE

LPG PRICE HIKE : क्या आप बढ़ती महंगाई से हलाकान परेशान हैं. तो आपके लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. जल्द ही आपको 1200 का सिलेंडर 500 रुपये में मिलने लगेगा। अब आपके दुःख भरे दिन बीतने जा रहा है. और सुख के दिन आने वाले हैं. महंगाई पर लगाम लगने जा रही है.

आपको बता दें कि पिछले लम्बे समय से पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमत कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कभी कभार कुछ मामूली कमी की बातें आती है. जिससे लोगों कोई राहत नहीं मिल पाती है. अगर कमी आती भी है. तो कमर्सियल सिलेंडर की कीमतों में आती है. पहली दफा ऐसा होने जा रहा है. जब देश कई राज्यों में लोगों की रसोई गैस की कीमतों में भारी राहत मिलते जा रही है.

Read More : 1 जून से लागु होंगा LPG Gas का नया नियम, जाने क्या होंगी कीमत

LPG PRICE HIKE : राजस्थान के अशोक गहलोत सरकार ने इसका ऐलान कर दिया है. अब यहां 1150 रुपये में नहीं बल्कि 500 रुपये में घरेलू गैस का सिलेंडर मिलने जा रहा है. अशोक गहलोत नेतृत्व की कांग्रेस सरकार राज्य की जनता को गैस की बढ़ी कीमतों से राहत देन के उद्देश्य से इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत राहत देने जा रही है. इसकी प्रतहम चरण की शुरुवात हो गई है. इस योजना के तहत आने वाले लोगों को अब घरेलू गैस 1150 रुपये नहीं बल्कि 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर मिलेगा। इस तहत सरकार 14 लाख लक्षित उपभोक्ताओं के बैंक खातों में सीधे सब्सिडी हस्तांतरित करेगी। यह सब्सिडी राशि 60 करोड़ रुपये की होगी।

LPG
LPG

Read More : LPG PRICE HIKE : आप आदमी के लिए आयी अच्छी खबर, अब 500 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर

LPG PRICE HIKE :  वही अब कर्नाटक में भी कांग्रेस लोगों को 1150 रुपये का रसोई गैस सिलेंडर 500 रूपये देने जा रही है. जिसका आधिकारिक एलान हो गया है. अब इस बीच कांग्रेस मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का मन बना चुकी है. मध्यप्रदेश में प्रिंयका गाँधी ने चुनाव जितने के बाद सभी को 500 रुपये में सिलेंडर देने की बात कही है.

Read More : Petrol Diesel Price : सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल…जानिए आपके एरिया में क्या है कीमत…

LPG PRICE HIKE : कांग्रेसनेत्री रंजीत रंजन अपने हाल के दौरे में स्पष्ट कर दिया है. छत्तीसगढ़ में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रदेश की जनता को महंगाई से राहत देते हुये 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलने लगेगा।

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज