‘Lock the Box Reloaded’: जितनी किताबें बॉक्स आ जाएं…, बुकचोर का अनोखा आयोजन

‘Lock the Box Reloaded’:  राजधानी लखनऊ में किताबों के शौकीनों के लिएबेहद खास बुक फेयर लगा है. बुकचोर द्वारा ‘लॉक द बॉक्स रीलोडेड’अपने मन पसन्द बुक एक साथ खरीदने का मौका पाठकों को दे रहे हैं. बुकचोर का ‘लॉक द बॉक्स रीलोडेड’ लखनऊ में एक अनूठा साहित्यिक आयोजन है जिसमें आपको अलग-अलग किताबों के लिए भुगतान नहीं करना पड़ता है. इसके बजाय, आप एक बॉक्स के लिए भुगतान करते हैं और जितनी किताबें आप बॉक्स में फिट कर सकते हैं. उतनी किताबें घर ले जाते हैं. आप एक सिंगल बुक भी खरीद सकते हैं.

शालीमार गेटवे, लखनऊ में 26 मई से 4 जून 2023 तक आयोजित होने वाले इस आयोजन में फिक्शन, नॉन-फिक्शन, क्राइम, रोमांस, युवा वयस्कों और बच्चों के लिए किताबें, साहसिक, विज्ञान जैसी विधाओं में से चुनने के लिए 10 लाख से अधिक किताबें होंगी. लॉक द बॉक्स रीलोडेड में तीन बॉक्स देखने को मिलेंगे. जहां पे आप पुस्तक प्रेमी ग्रीक पौराणिक कथाओं के नायकों के नाम पर तीन अलग-अलग आकार के बक्सों में से चुन सकते हैं.ओडिसीस बॉक्स, पर्सियस बॉक्स, और सबसे बड़ा और सबसे शक्तिशाली, हरक्यूलिस बॉक्स.

Read More;BMW Electric Car: Ajay Devgn की पहली Electric कार दे रही 550 Km। की माइलेज, कीमत भी आलीशान

बॉक्स की कीमत

एक बॉक्स में अपने मन की पुस्तक भर सकते है. पाठक बॉक्स में अपनी पसंद के अनुसार जितनी संभव हो उतनी किताबें जोड़ सकते हैं.केवल इस शर्त के साथ कि बॉक्स फ्लैट बंद होना चाहिए.पुस्तकों की संख्या की वस्तुतः कोई सीमा नहीं है. पुस्तक प्रेमियों का कहना है यह बुक फेयर और बुक फेयर से काफी अलग है. यहां पर एक साथ किताबें खरीदने का मौका है. जहां पर हम अपने मनपसंद की किताबें एक बॉक्स में खरीद सकते हैं. जो एक लखनऊ में नया कांसेप्ट है.

Read More:Good News : अब राशन दुकानों में दूध-घी भी, ब्यूटी प्रोडक्ट और ये सभी मिलेंगे जरूरी सामान

किताबें खरीदने के साथ यहां बेच भी सकते हैं

पुस्तक प्रेमियों के पास इस आयोजन में अपनी इस्तेमाल की हुई किताबों को बेचने का भी विकल्प है.वे एंड्रॉइड और आईओएस पर बुकचोर का ‘डंप’ ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और उन किताबों के बारे में विवरण अपलोड कर सकते हैं. जिन्हें वे बेचना चाहते हैं. बुकचोर का मिशन पुस्तकों को विश्व स्तर पर सस्ती और सुलभ बनाकर अच्छी गुणवत्ता वाली पढ़ने की आदतों को विकसित करना है. अगर आप भी बुकचोर \”लॉक द बॉक्स रीलोडेड\” से पुस्तक लेना चाहते है तो आप को आना होगा शालीमार गेटवे,लखनऊ, समय 11 बजे से रात 10 बजे तक. आप चारबाग रेलवे स्टेशन से आसानी से कैब/बस/ऑटो द्वारा पहुंच सकते है.

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज