IT SCAM : व्यापारी के ठिकानो से मिला 177 करोड़ का कुबेर का खजाना, अफसर बोले- जिंदगी में नहीं देखा इतना कैश

कानपुर में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से 150 करोड़ नहीं, बल्कि 177 करोड़ रुपए बरामद हुए हैं। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम (CBIC) और आयकर विभाग (IT) के अफसर भी एक छापे में मिले इतने कैश को देखकर हैरान हैं। बरामद रकम की गिनती के लिए 13 मशीनों को लगातार 36 घंटे तक काम करना पड़ा। एक सीनियर अफसर ने कहा कि उन्होंने अपनी नौकरी में इतना कैश कभी नहीं देखा।

इधर, कानपुर से सटे कन्नौज में इत्र कारोबार से ही जुड़े दो कारोबारियों रानू मिश्रा और विनीत मिश्रा के यहां देर रात CBIC और IT के टीम ने छापे मारे हैं। इनके यहां कार्रवाई चल रही है। फिलहाल, इनके यहां से क्या बरामद हुआ है। इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि इन दोनों का भी पीयूष जैन से कनेक्शन है।फसर जैन के घर से मिले कैश और जेवर RBI चेस्ट में रखवाने की कवायद में परेशान रहे।

Read More : Amir Khan के घर पर ED छापामारी करते हुए बड़ी मात्रा में रुपये बरामद ट्रंक में 200-500 और 2000 के नोट ठूंस-ठूंसकर भरे

शुक्रवार देर रात 1 बजे तक नोटों को जैन के घर से RBI चेस्ट तक ढोने का काम चलता रहा। नकदी को 42 बड़े बक्सों में भरकर कंटेनर में पुलिस सुरक्षा में भेजा गया। जैन के घर से सोने के बेशकीमती कई जेवर भी मिले हैं। इन्हें बक्सों में सील कर ले जाया गया है। एक लॉकर के साथ कई डॉक्यूमेंट भी जब्त किए गए हैं। अभी CBIC और IT के अफसर पीयूष जैन के घर पर ही हैं। शनिवार को भी जांच जारी रहेगी।पीयूष जैन के घर मिली नगदी RBI चेस्ट तक ले जाने के लिए कंटेनर मंगाना पड़ा, टीम ने कैश बॉक्स रखकर इसे सील किया।

पीयूष जैन मूलरूप से कन्नौज के रहने वाले हैं। कानपुर में उनके घर में छापेमारी के बाद पीयूष के बेटे प्रत्यूष को लेकर CBIC और IT के अफसर शुक्रवार शाम को कन्नौज स्थित घर पहुंचे थे। यहां पर सिर्फ दो कमरों की तलाशी में टीम को 4 करोड़ रुपए मिले हैं। अभी भी घर के कई कमरे बंद हैं।

Read More : GST SCAM : 176 करोड़ रुपये का जीएसटी फर्जीवाड़ा आया सामने, 25 बैंक अकाउंट किये गये फ्रीज

घर के बाकी कमरों में भी भारी मात्रा में कैश मिलने की उम्मीद है। इनकी तलाशी के लिए अफसरों की एक्स्ट्रा टीम बुलाई गई है। वहीं, सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को भी बुला लिया गया है। शनिवार को इस घर में सर्चिंग का काम किया जाएगा, इसके बाद ही यहां मौजूद कैश और दस्तावेज का खुलासा हो सकेगा।पीयूष जैन के घर पर छापे के दौरान IT टीम ने दीवारों में इस तरह छिपाकर रखे गए नोटों के बंडल बरामद किए।

शिखर पान मसाला पूरे देश में सप्लाई करने का काम गणपति रोड कैरियर के मालिक प्रवीण जैन के पास था। IT टीम ने इस ट्रांसपोर्ट पर भी छापा मारा। कार्रवाई में ट्रांसपोर्टर प्रवीण जैन के घर से 45 लाख और आफिस से 56 लाख रुपए कैश मिला। यहां IT टीम ने 3.09 करोड़ रुपए का टैक्स और जुर्माना जमा कराया है।

Read More : Fruit Price Hike : टमाटर के बाद अब बढ़ने लगे Fruit’s के दाम ,सेब बाग में ही मिल रहे तीन गुना महंगे

इस मामले में ट्रांसपोर्टर प्रवीण का कहना है कि पीयूष उनके रिश्तेदार हैं, लेकिन कन्नौज के सपा MLC पुष्पराज जैन ‘पंपी’ से उनकी कोई रिश्तेदारी नहीं है। GST इंटेलिजेंस की टीम ने गुजरात में शिखर पान मसाला से लदे हुए प्रवीण जैन के ट्रक पकड़े थे, जिसके बाद इस पूरे खेल का खुलासा हुआ था।

 

Related Articles

Back to top button
BSNL लाया अब तक का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, मात्र 7 रु में रोजाना 3GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग