HDFC बैंक के इन्वेस्टरो ने पकड़े सिर, डूबे 74000 करोड़, Reliance ने की ताबड़तोड़ कमाई
HDFC : बीते सप्ताह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्टेड टॉप-10 कंपनियों में से सात कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में गिरावट दर्ज की गई है. इन कंपनियों को कुल 74,000 करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ा है. वहीं इस बीच तीन कंपनियों ने जोरदार मुनाफा कमाया है, जिनमें से सबसे ज्यादा कमाई एशिया के सबसे अमीर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिडेट (Reliance Industries Ltd) के निवेशकों ने की है.
Read More : ICICI Bank: ICICI बैंक ने गृह ऋण सहित विभिन्न प्रकार के ऋणों पर ब्याज दरें घटाई, जानें- नए रेट HDFC
शेयर बाजार (Share Market) के आंकड़ों पर नजर डालें तो बीते सप्ताह सात कंपनियों के संयुक्त मार्केट कैपिटलाइजेशन में 74,603.06 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. इनमें सबसे ऊपर एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank MCap) रहा है. बैंक की वैल्यू में 25,011 करोड़ की कमी आई है और इसका Market Cap घटकर 12,22,392.26 करोड़ रुपये हो गया. अपने निवेशकों को झटका देने के मामले में दूसरी कंपनी भी बैंकिंग सेक्टर से जुड़ी हुई है. जी हां आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के मार्केट कैप में 12,781 करोड़ रुपये की गिरावट आई है और यह घटकर 6,66,512.90 करोड़ रुपये रह गया है.
Read More : Today Gold Price : सोना हुआ धड़ाम, चांदी में आई 1900 रुपये की गिरावट, अब इतने में मिल रहा 10 ग्राम गोल्ड HDFC
बीएसई पर लिस्टेड जिन अन्य कंपनियों की मार्केट वैल्यू पिछले हफ्ते कम हुई है, उनमें अगला नाम सुनील मित्तल के नेतृत्व वाली भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का आता है. एयरटेल का मार्केट कैपिटलाइजेशन 11,096.48 करोड़ रुपये घटकर 4,86,812.08 करोड़ रुपये रह गया है. वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन (HUL MCap) 10,396.94 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 5,87,902.98 करोड़ रुपये पर, जबकि आईटीसी का मार्केट कैप (ITC Market Cap) 7,726.3 करोड़ रुपये घटकर 5,59,159.71 करोड़ रुपये हो गया.