Honda ने लांच की धांसू बाइक, अपने बजट में घर ले जाये SP160, इसका फीचर बना देगा दीवाना

नयी दिल्ली. दोपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी Honda Bike एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी नयी मोटरसाइकिल एसपी160 लाँच करने की आज घोषणा की जिसकी दिल्ली में शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 117500 रुपये है।

Honda Bike : कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि बोल्ड, स्पोर्टी और स्टाइलिश एसपी160 को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह अपने परफोर्मेन्स और पावर के साथ रोजमर्रा की राइड के लिए उपयोगी है। इसे दो मॉडल में उतारा गया है जिसमें सिंगल डिस्क मॉडल की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 117500 रुपये और ड्यूल डिस्क की कीमत 121900 रुपये है।

Read More : 10 हजार रुपये में ख़रीदे Honda Activa, धाकड़ स्कूटर खरीदने का गोल्डन चांस, अभी नहीं तो कभी नहीं

उसने कहा कि राइडरों की पसंद को ध्यान में रखते हुए नई HONDA SP160 को डिजाइन किया गया है, जो स्पोर्टी फीचरों के साथ व्यवहारिकता का संयोजन है। एसपी160 में ओबीडी2 कम्प्लायन्ट होंडा का मिड साइज अडवान्स्ड 160 सीसी प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन (पीजीएम एफआई) इंजन है। इंजन का सोलेनॉयड वॉल्व इंजन स्टार्ट और वार्मअप के दौरान आॅटोमेटिक चोक मैकेनिज्म की तरह काम करता है।

Honda
Honda

Read More : माइलेज का बाप Honda Shine, मात्र 17 हजार में घर ले जायें

Honda Bike : यह इग्निशन और इंजन वार्म अप के समय इंजन को अतिरिक्त एयर देता है। सोलेनॉयड वॉल्व की ओपनिंग और क्लोजिंग का नियरण इंजन कंट्रोल युनिट के द्वारा किया जाता है, जो इंजन आॅयल के टेम्परेचर और इनटेक एयर के प्रेशर पर निर्भर करता है। उसने कहा कि नई एसपी160 सिंगल चैनल एबीएस (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) सड़क पर ब्रेकिंग के परफोर्मेन्स को बेहतर बनाता है। यह अचानक ब्रेक लगाने की स्थिति में या फिसलन भरी सड़क पर पहियों को लॉक होने से रोकता है।

Read More : मात्र 10 हजार रुपये में Honda Activa, धाकड़ स्कूटर खरीदने का सुनहरा मौका, देखें ऑफर

Honda Bike : पैटल डिस्क ब्रेक एक समान हीट के वितरण से ब्रेकिंग की दक्षता में सुधार लाता है। फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक ब्रेकिंग को प्रभावी बनाकर नियन्त्रण को बेहतर बनाते हैं। सीट के नीचे हाई परफोर्मेन्स रियर मोनो शॉक सस्पेंशन है, जिसे अडवान्स्ड टफ और फ्लेक्सिबल डायमण्ड फ्रेम पर माउंट किया गया है। यह राइडर को आरामदायक बनाकर उत्कृष्ट स्थिरता देते हैं।

Related Articles

Back to top button
BSNL लाया अब तक का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, मात्र 7 रु में रोजाना 3GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग