Google इन लोगों को देने जा रहा करोड़ों की सौगात, खाते में होने जा रही नोटों की बारिश

Google की तरफ से इस समय ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। दरअसल गूगल अपने 10 पॉइंट 2 करोड़ उपभोक्ताओं को 5238 रुपए देने वाले हैं। जी हां आपने सही सुना अगर आप भी एंड्रॉयड यूजर है तो आपकी किस्मत भी चमकने वाली है तो चलिए जानते हैं कि गूगल यह सुविधा किस तरह के लोगों को दे रहा है।

दरअसल Google को एंड्रॉयड मोबाइल एप मार्केट में अपने गूगल प्ले स्टोर के प्रभुत्व से संबंधित एक विश्वास मुकदमे का सामना करना पड़ा है। आपको बता दे कि बीते समय में गूगल पर यह आरोप था कि गूगल ने एक अधिकार बनाने के लिए अपने नियंत्रण का लाभ उठाया है जिसके परिणाम स्वरुप उपभोक्ताओं के लिए कीमत बढ़ गई हैं। इस आप से बचने के लिए गूगल ने $700 मिलियन के भुगतान पर सहमति जताई है जिसमें से 630 मिलियन डॉलर यानी की 5238 करोड रुपए का भुगतान करेगा।

Read More : Google को लगा तगड़ा झटका , भरना होगा ₹2296 करोड़ का जुर्माना

एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि 630 मिलियन डॉलर यानी की 5238 रुपए का भुगतान के उद्देश्य से उपभोक्ताओं को मुआवजा दिया जाएगा। आपको बता दे की गूगल के इस रवैया के कारण ज्यादा कीमतों का सामना करना पड़ा होगा मामले से जुड़े वकीलों का अनुमान यह है कि लगभग 102 मिलियन यानी कि 10.2 करोड़ लोग इस सेटलमेंट अमाउंट का एक हिस्सा प्राप्त करने के लिए एलिजिबल हो सकते हैं। इतना ही नहीं एलिजिबल लोगों के अकाउंट में 70% जो कि लगभग 71.4 मिलियन लोगों के बराबर है इन सभी लोगों को ऑटोमेटिक खुद ही मुआवजा मिल सकता है।

Google
Google

इस मामले का साफ तौर से मतलब यह है कि इन व्यक्तियों को भुगतान के लिए अपने हिस्से का दावा करने के लिए कोई कार्रवाई करने की जरूरत नहीं पड़ेगी यह खुद ब खुद डिस्ट्रीब्यूशन प्रक्रिया को एलिजिबल उपभोक्ताओं की पहचान कर लेगा और मुआवजा देने के लिए डेवलप किया जाता है। आपको यह भी बता दे कि यदि आप मुकदमे में शामिल प्रासंगिक अवधि के दौरान गूगल की सर्विसेज के यूजर हैं या Google प्ले स्टोर के माध्यम से एप्स खरीदे हैं तो आप निश्चित तौर पर इसका दावा कर सकते हैं और हिस्सेदारी पर हक जमा सकते हैं।

इसके अलावा एलिजिबिलिटी और डिस्ट्रीब्यूशन प्रक्रिया की डिटेल कोर्ट या सेटलमेंट एडमिनिस्ट्रेटर द्वारा रेखांकित किया गया है। किन लोगों को गूगल पैसा देगा तो इसमें समझ लीजिए कि यदि आपने गूगल प्ले स्टोर से कोई ऐप खरीदा है या 16 अगस्त 2016 को 30 सितंबर 2023 के बीच इन अप पेमेंट किया है तो आपके गूगल पेमेंट प्रोफाइल में एलिजिबल भुगतान हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button