GOLD SILVER PRICE : सोना खरीददारों की खुशी पहुंची 7वें आसमान पर, चांदी वालों की भी चमकी किस्मत, चेक करें भाव
नई दिल्ली। GOLD-SILVER PRICE : सोना और चांदी ग्राहकों के लिए यह पूरा हफ्ता काफी राहत भरा रहा है। पिछले शुक्रवार से शुरू हुई सोना और चांदी के भाव में गिरावट का सिलसिला बरक़रार है। भारतीय सर्राफा बाजार में आज भो सोने और चांदी के दामों में भी गिरावट दर्ज की गई है। अगर आप भी आज सोने या सोने के आभूषणों की खरीददारी करने जा रहे है, आपको बड़ा फायदा हो सकता है।
Read MOre : Gold Silver Price Today : बारिश में आधे से भी ज्यादा गिरा सोना, नहीं कर पाएंगे विश्वास GOLD SILVER PRICE
हम अक्सर कीमती धातुओं की खरीददारी घर के किसी खास मौकों पर ही करते है। लेकिन कई बार बढ़ी हुई कीमतों के चलते हमें नुकसान उठाना पड़ता है। इसलिए आज हम इस लेख में सोना और चांदी के ताजा भाव की अपडेट लेकर आए हैं। 999 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 59 हजार पर कारोबार कर रहा है। वहीं 999 शुद्धता वाली चांदी 70 हजार के स्तर पर बरक़रार है।
Gold PriceGOLD SILVER PRICE : IBJARATES के मुताबिक, गुरुवार को सोने के दाम 59 हजार से निचे आ गए थे। वहीं गुरुवार को 999 शुद्धता वाले सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 58,909 रुपए थी, जो आज यानी शुक्रवार को 58,891 पर आ गए हैं। वहीं 4 अगस्त को 999 शुद्धता वाली चांदी का दाम प्रति किलों 72,037 रुपए थी, जो आज 70,170 रुपए पर आ गई हैं।
Read More : Today Gold Silver Price : सोना-चांदी की कीमतों में भारी तेजी, ताजा कीमत देखकर ही खरीदें
चेक करें लेटेस्ट रेट्स
GOLD SILVER PRICE : सोने और चांदी के लेटेस्ट रेट्स बताने वाली वेबसाइट ibjarates.com के अनुसार, 999 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 58,891 रुपए, 995 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 58655 रुपए, 916 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 53944 रुपए, 750 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 44168 रुपए, 585 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 34451 रुपए, 999 शुद्धता वाली चांदी प्रति किलो 70,170 रुपए हैं।