Kings Group के मालिक के घर पड़ी आयकर रेड

हैदराबाद। ओल्ड हैदराबाद से आयकर रेड (IT RAID) की बड़ी खबर आ रही है. यहाँ Kings Group के मालिक के घर आयकर विभाग छापेमारी कर रही है. किंग्स ग्रुप के मालिक पहले से आयकर विभाग के रडार में रहे हुए हैं. उनके ठिकानों में पहले भी रेड की कार्रवाई हो चुकी है.