सामने आया Gautam Gambhir  का चौंकाने वाला बयान,गंभीर ने कहा, “मुझे…

पूर्व भारतीय क्रिकेटर Gautam Gambhir  का चौंकाने वाला बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि उन्हें क्रिकेटर नहीं होना चाहिए था. अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में गंभीर भारत के लिए अहम हिस्सा रहे हैं. उन्होंने कई मौकों पर टीम के लिए अहम पारियां खेली हैं. 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 के वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल्स में गंभीर ने भारत के लिए मैच जिताऊ पारियां खेली थीं. क्रिकेट फैंस गंभीर उन पारियों को शायद ही भूल पाएंगे.

पूर्व क्रिकेटर होने के साथ गंभीर सांसद भी हैं. गंभीर अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहते हैं. वे अक्सर बाकी खिलाड़ियों को लेकर प्रतिक्रियाएं ज़ाहिर करते रहते हैं. वहीं अपने एक हालिया इंटरव्यू में गंभीर ने क्रिकेटर न होने वाले बात कही.

गंभीर ने ‘बड़ा भारत टॉक शो’ पर गंभीर से पूछा गया कि आपकी ज़िदगी का सबसे बड़ा पछतावा क्या है? इसका हैरानी भरा जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “मुझे क्रिकेटर नहीं होना चाहिए था.” हालांकि गंभीर इस तरह का कोई खुलासा नहीं किया उन्होंने ऐसा बयान क्यों दिया.

Read More:अब World Cup में नहीं दिखेगी टीम इंडिया, इस वजह से BCCI ने लिया निर्णय

ऐसा रहा करियर

गंभीर ने भारत के लिए 2003 से 2016 तक तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. उन्होंने 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. टेस्ट की 104 पारियों में उन्होंने 41.95 की औसत से 4154 रन बनाए, जिसमें 9 शतक और 22 अर्धशतक शामिल रहे. इसके अलावा वनडे की 143 पारियों में उन्होंने 39.68 की औसत से 5238 रन बनाए, जिसमें 11 शतक और 34 अर्धशतक जड़े.

Read More:Shahid Afridi पर फ़िदा हुई ये एक्ट्रेस, लगातार दो दिनों करते रहे सेक्स, खुद किया खुलासा

वहीं टी20 इंटरनेशनल की 36 पारियों में उन्होंने 27.41 की औसत एवं 119.02 के स्ट्राइक रेट से 932 रन जोड़े, जिसमें उनके बल्ले से 7 अर्धशतक निकले. अंतर्राष्ट्रीय के अलावा गंभीर ने आईपीएल करियर में 154 मैच खेले. आईपीएल की 152 पारियों में उन्होंने 31.01 की औसत और 123.91 के स्ट्राइक रेट से 4218 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से कुल 36 हाफ सेंचुरी निकलीं.

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज