Gaurela Pendra Marwahi : खबर का असर, किसान से घूस लेने वाला पटवारी निलंबित, देखें वीडियो…
Gaurela Pendra Marwahi : गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां किसान से चौहद्दी निर्माण के एवज में घुस लेने वाले पटवारी विजय प्रताप पर आज निलंबन की गाज गिरी है। घुस मांगे से जाने से छला महसूस करने वाले किसान ने मामले की वीडियो बना लिया था। जिसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया था। जिसके सार्वजनिक होने के बाद आज निलंबन की कार्यवाही की गई है।
आपको बता दें कि मामले को लेकर कलेक्टर ने जारी आदेश में न्यूज पोर्टल एवं समाचार पत्र में प्रकाशित खबर ‘किसान से घूस लेते पटवारी’ का वीडियो वायरल की जांच अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पेण्ड्रारोड द्वारा की गई। जिसमें पटवारी विजय प्रता सिंह बंधी गांव निवासी किसान विनोद अग्रवाल से भूमि चौहद्दी के बदले 4 हजार रुपये रिश्वत की मांग किया गया।
Read More : Gaurela Pendra Marwahi : घूसखोर पटवारी का वीडियो हुआ वायरल, चौहद्दी के बदले किसान से की थी पैसे की मांग
Gaurela Pendra Marwahi : कलेक्टर ने गौरेला पेंड्रा मरवाही माना है पटवारी विजय प्रताप सिंह पेण्ड्रा तहसील का कृत्य गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। पटवारी विजय प्रताप सिंह का कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-3 का स्पष्ट उलंघन है। साथ ही छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम-1966 के तहत दण्डनीय है। अत: हल्का पटवारी विजय प्रताप सिंह तहसील पेण्ड्रा को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में विजय प्रताप सिंह (पटवारी) का मुख्यालय भू-अभिलेख शाखा जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में नियत किया जाता है।