Gas Cylinder Price : त्यौहार से पहले आम आदमी को बड़ा झटका, गैस सिलेंडर की कीमतों में हुई भारी बढ़ोत्तरी
Gas Cylinder Price : आज से देश में कई बड़े बदलाव किये गये हैं। ऐसे तो हर माह की पहली तारीख को अलग-अलग क्षेत्रों बदलाव देखने को मिलता है। 1 अक्टूबर को रसोई गैंस की कीमतों में भारी कटौती की गई थी। और अब गैस सिलेंडर सहित कई क्षेत्रों में बदलाव किये गये हैं। जो आम आदमी के जेब में त्यौहार के पहले सीधी डकैती है।
आपको बता दें कि इस खबर के वायरल होने के बाद आम लोगों मे मायूसी साफ दिखाई दे रही है। गैस सिलेंडर के साथ ही जीएसटी में भी परिवर्तन किया गया है।
Read More : LPG Price Hike : आम आदमी को महंगाई का तगड़ा झटका, 209 रुपये बढ़े सिलेंडर के दाम Gas Cylinder Price
Gas Cylinder Price : आज से 19 किलोग्राम वाला वाला कॉमर्शियल LPG Cylinder दिल्ली में 1,833 रुपये हो गया है. जो कि पहले 1731 रुपये था. अन्य शहरों में मुंबई में 1785.50 रुपये हो गई है, जो पहले 1684 रुपये का था. वहीं कोलकाता में 1839.50 रुपये की जगह अब 1943.00 रुपये का बिकेगा, तो वहीं चेन्नई में इसकी कीमत 1999.50 रुपये हो गई है, जो अब तक 1898 रुपये थी.
Read More : Garlic Price Hike : टमाटर के बाद बढ़े लहसुन के दाम, लोगों की हो रही जेब ढीली, बिक रही इतने रुपये तक Gas Cylinder Price
आज से GST संबंधित भी बड़ा बदलाव हुआ है. 1 नवंबर 2023 से 100 करोड़ या उससे अधिक के कारोबार में 30 दिनों के भीतर ई-चालान पोर्टल पर जीएसटी चालान (GST Challan) अपलोड करने का ऐलान किया था, ये नियम कारोबारियों पर आज से लागू हो गया है.