EPFO ने हायर पेंशन के लिए आवेदन की तारीखों का किया ऐलान, जल्द कर लें आवेदन…

नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने सोमवार को देर शाम उच्च पेंशन के लिए आवेदन करने की तिथि 11 जुलाई तक बढ़ाते हुए पात्र सदस्यों को अंतिम अवसर प्रदान किया है।

आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार EPFO पहले दो बार आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा जा चुका है। ऐसा माना जा रहा है कि उच्च पेंशन के आवेदन में आ रही दिक्कतों को देखते हुए ईपीएफओ तीसरी बार भी समय सीमा को बढाया है। उन्होंने बताया कि पात्र पेंशनभोगियों/सदस्यों को कठिनाई के समाधान के लिए 15 दिन का अंतिम अवसर दिया जा रहा है।

Read More : EPFO : कर्मचारियों को होने जा रहा 3 गुना फायदा, जानें क्या है EPFO का नया पेंशन फॉर्मूला

EPFO उन्होंने बताया कि 26 जून तक विकल्प/संयुक्त विकल्प के सत्यापन के लिए 16 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष नवंबर में उच्चतम न्यायालय ने इस संदर्भ में एक आदेश दिया था। इस आदेश के अनुसार कुछ शर्तो के साथ ईपीएफओ पेंशन योजना के सदस्य उच्च पेंशन के लिए आवेदन करने को कहा।

Read More : EPFO : EPFO खाताधारकों के खुले किस्मत के तालें, सरकार खाते में भेजने जा रही 81000 रुपये, ऐसे करें चेक

EPFO : उच्चतम न्यायालय के नवंबर 2022 के आदेश के बाद उच्च पेंशन के लिए आवेदन की डेडलाइन चार महीने दी गई थी। इसके बाद यह समय सीमा तीन मई और फिर 26 जून बढाई थी। ईपीएफओ अब यह समय सीमा 11 जुलाई तक बढ़ा दी है।

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज