ED SCAM : सोनिया-राहुल को बड़ा झटका, 751.9 करोड़ की संपत्ति ED ने की जब्त
नई दिल्ली। ED SCAM : कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. इन्हे ED ने बड़ा झटका दिया है. यंग इंडिया की 751.9 करोड़ की संपत्ति को जप्त कर लिया गया है.
ED has issued an order to provisionally attach properties worth Rs. 751.9 Crore in a money-laundering case investigated under the PMLA, 2002. Investigation revealed that M/s. Associated Journals Ltd. (AJL) is in possession of proceeds of crime in the form of immovable properties…
— ED (@dir_ed) November 21, 2023
ED SCAM : इतना ही नहीं ईडी ने करोड़ों रुपये की संपत्ति को अस्थायी तौर पर कुर्क करने का आदेश जारी किया है। पीएमएलए, 2002 के तहत मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में 751.9 करोड़ रुपये की जांच की गई। जांच से पता चला है कि मेसर्स एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड के पास अचल संपत्तियां अपराध से प्राप्त हुये हैं।
ED has filed Prosecution Complaint under the PMLA, 2002 against M/s Amway India Enterprise Pvt. Ltd. (Amway) in the Court of Hon’ble Metropolitan Sessions Judge cum Special Court (PMLA) Hyderabad. The Hon’ble Court has taken cognizance of the Prosecution Complaint on 20.11.2023.
— ED (@dir_ed) November 20, 2023
ईडी ने मेसर्स एमवे इंडिया एंटरप्राइज प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ पीएमएलए, 2002 के तहत अभियोजन शिकायत दर्ज की है। लिमिटेड (एमवे) मेट्रोपॉलिटन सत्र न्यायाधीश सह विशेष न्यायालय (पीएमएलए) हैदराबाद के न्यायालय में। न्यायालय ने 20.11.2023 को अभियोजन शिकायत पर संज्ञान लिया है।
ED has provisionally attached 27 immovable properties located in Uttar Pradesh worth Rs. 72.08 Crore in a PMLA case against M/s. Gangotri Enterprises Ltd. The properties attached are registered in the name of Vinay Shankar Tiwari, Ex-MLA, Uttar Pradesh, and his family members and…
— ED (@dir_ed) November 17, 2023
ईडी ने माननीय सत्र न्यायालय (पीएमएलए), कोलकाता की अदालत में मेसर्स मेट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक कुणाल गुप्ता और 8 अन्य के खिलाफ 08/11/2023 को पीएमएलए, 2002 के तहत अभियोजन शिकायत दर्ज की है। न्यायालय, कोलकाता ने अभियोजन पक्ष का संज्ञान लिया है।
ED has taken possession of 100% shares of MGM Maran and MGM Anand in four MGM group of companies in India viz. Southern Agrifurane Industries Private Limited, Anand Transport Private Limited, MGM Entertainment Private Limited, MGM Diamond Beach Resorts Pvt as well as 52,39,959…
— ED (@dir_ed) November 17, 2023
इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछताछ कर चुकि है।