Earthquake Video : 632 तक पहुंचा मृतकों का आंकड़ा, लाखों लोग हुए बेघर, सामने आया दर्दनाक वीडियो
मोरक्को। Earthquake Video : मोरक्को उस वक्त दहल गया जब पूरा देश भूकंप के झटकों थरथरा उठा। भूकंप के बाद चारो ओर सिर्फ और सिर्फ चीख पुकार ही सुनाई दे रही थी। जहाँ देखों वहां मलबे ही मलबे पट गए थे। वहीं निर्दोष लोगों की लाशें बीछी पड़ी थी। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 600 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। यह आकड़ा बढ़ने के आसार हैं। बताया जा रहा है कि भूकंप की तीव्रता 7.2 थी।
Read More : Earthquake : भूकंप से कापी धरती, डर के साये में घरों से भागे लोग, जानिए कितना हुआ नुकशान
इधर उधर भागने लगे लोग
Earthquake Video : भूकंप के कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। जिनमें लोग डर से भागते हुए नजर आ रहे हैं। इस भूकंप का केंद्र एटलस पर्वत के पास इघिल नाम का एक गांव बताया गया है। ये गांव माराकेश शहर से करीब 70 किमी दूर स्थिर है। ये भूकंप जमीन की गहराई में 18.5 किमी नीचे महसूस किया गया। बताया जा रहा है कि इस भूकंप से कई इमारतें मलबे और धूल में तब्दील हो गईं।
Read More : Earthquake : सुबह-सुबह भूकंप से कांपी धरती, 296 की मौत, सैकड़ों घायल, ढह गईं इमारतें
तुर्की में आया था ऐसा विनाशकारी भूकंप
इस तरह का विनाशकारी भूकंप हाल ही में तुर्की में महसूस किया गया था, जिसमें 45 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. तुर्की में 6 फरवरी 2023 की सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे. भूकंप का पहला झटका सुबह 4.17 बजे आया था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.8 मैग्नीट्यूड थी. भूकंप का केंद्र दक्षिणी तुर्की का गाजियांटेप था.