Earthquake : सुबह-सुबह भूकंप से कांपी धरती, 296 की मौत, सैकड़ों घायल, ढह गईं इमारतें

Earthquake : मोरक्को में आज तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये हैं। भूकंप से 296 लोगों को मौत हो गई है। मरने वालों का आकड़ा बढ़ सकता है। वहीं कईयों इमारतें ढह गई है। भूकंप का केंद्र मोरक्को के मराकेश शहर से करीब 70 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है। भूकंप इतना जोरदातर था कि उसका असर मराकेश से करीब 350 किलोमीटर दूर राजधानी रबात में भी महसूस किये गये हैं।

120 सालों में उत्तरी अफ्रीका में आया यह सबसे शक्तिशाली भूकंप बताया जा रहा है। USGS ने बताया कि 1900 के बाद से इस इलाके के 500 किमी क्षेत्र में कोई भी एम6 लेवल या इससे बड़ा भूकंप नहीं आया है. यहां एम-5 लेवल के 9 भूकंप ही दर्ज किए गए हैं.

Read More : Earthquake : भूकंप से कापी धरती, डर के साये में घरों से भागे लोग, जानिए कितना हुआ नुकशान

Earthquake :  मिल रही जानकारी के मुताबिक झटके इतने तेज थे कि सब कुछ मलबे में तब्ददील हो गया है। मलबा संकरी गलियों में बिखरा गया है। नारंगी अलर्ट जारी किया है, जिसमें अनुमान लगाया गया है कि महत्वपूर्ण क्षति होने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज