मशहूर French Stuntmanरेमी लुसिदी की मौत , आखिर ऐसा क्या हुआ?

French Stuntman: गगनचुंबी इमारतों पर पलक झपकते ही चढ़ जाने वाले मशहूर फ्रांसीसी स्टंटमैन Remy Lucidi की एक ऊंची इमारत से गिरकर मौत हो गई है। वह हॉन्गकॉन्ग की 68 मंजिला ट्रेगुंटर टावर पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे। लुसिदी की मौत के बाद उनके फैन्स काफी दुखी हैं और सोशल मीडिया पर वे शोक जता रहे हैं। लुसिदी इस समय 30 साल के थे और इतनी ही उम्र में उन्होंने करीब 100 गगनचुंबी इमारतों को अपने हुनर से नाप लिया था।

 

Remy Lucidi: रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले वह इमारत के अंदर घुसे थे। एलिवेटर से ऊपर जाने के बाद कुछ सीढ़ियां चढ़े और फिर ऊपरी मंजिल के पेंटहाउस के बाहर फंस गए। उन्होंने मदद की कोशिश में एक खिड़की खटखटाई लेकिन अपना बैलेंस नहीं बना सके। पैर फिसलने की वजह से उनकी मौत हो गई। हालांकि पुलिस ने अब तक मौत की सही वजह नहीं बताई है।

Remy Lucidi: साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक लुसिदी के गिरने के बाद तत्काल उनकी मौत हो गई। हॉन्ग कॉन्ग के अधिकारियों का कहना है कि शाम को 6 बजे के करीब वह इमारत के पास पहुंचे थे और कहा था कि वह 40वीं  मंजिल पर रहने वाले किसी दोस्त से मिलने आए हैं। उसके बाद जब सिक्यॉरिटी गार्ड ने उस शख्स से संपर्क किया तो उसने लुसिदी को पहचानने से इनकार कर दिया। इसके बाद गार्ड्स ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने और इलेवेटर से ऊपर चले गए।

 

Remy Lucidi: सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक लुसिदी 49वीं मंजिल पर पहुंचे और फिर ऊपर जाने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल करने लगे। लोगों ने देखा कि सीढ़ियों के पास ही एक जगह पर हैच खुला हुआ है। लेकिन वहां कोई मौजूद नहीं था। शायद 49वीं मंजिल से ही लुसिदी बाहर निकल गए थे और करतब करते हुए बिल्डिंग पर चढ़ने लगे। इसके बाद 7 बजकर 38 मिनट पर उन्हें एक अपार्टमेंट में मौजूद मेड ने देखा। वह उसकी खिड़की पर दस्तक दे रहे थे। मेड यह देखकर घबरा गई और वह मदद करने की बजाय पुलिस को फोन करने लगी।

Remy Lucidi: मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि लुसिदी इमारत पर चढ़ते वक्त कहीं फंस गए थे और इसलिए खिड़की पर ठोकर मार रहे थे। वह कोई मदद चाहते थे। तभी उनका पैर फिसल गया और बैलेंस बिगड़ने की वजह से वह नीचे गिर गए। इतनी ऊंची इमारत से गिरने के बाद उनके बचने की कोई गुंजाइश ही नहीं थी। पुलिस को उनका कैमरा  मिला है जिसमें उनके स्टंट के वीडियो थे। हालांकि पुलिस ने अब तक आधिकारिक रूप से उनकी मौत की कोई वजह नहीं बताई है।

Related Articles

Back to top button