CRIME NEWS : कोरबा जिले में फर्जी वसूलीबाजी, फरार मिथलेश आयाम जीपीएम में कर रहा उगाही
गौरेला पेंड्रा मरवाही। CRIME NEWS : प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में फर्जी वसूलीबाजों की बाढ़ सी आई गई है। ग्रामीण क्षेत्रों के युवा अब पत्रकारिता की आड़ में खुलेआम अवैध वसूली का खेल कर रहे हैं। इनका आतंक अब बढ़ता ही जा रहा है। पुलिस भी इन फर्जी पत्रकारों पर कोई लगाम नहीं लगा पा रही है।
दरअसल, एक ताजा मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले से निकलकर सामने आ रही है। यहां कोरबा जिले के पसान थाना से अवैध वसूली के मामले में फरार आरोपी जीपीएम जिले में वन कर्मियों से उगाही का खेल खेल रहा है। इतना ही नहीं उगाही नहीं होने पर खबर प्रसारित कर छवि खराब करने का प्रयास भी किया जा रहा है।
Read More : CRIME NEWS : झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से ग्रामीण की मौत, मृतक ने पहले ही की थी शिकायत
CRIME NEWS : आपको बता दें कि ‘अंतिम तक’ के मिथेल्श आयाम मरवाही वनमंडल में पदस्थ वनपालों की जमकर छवि खराब करने में लगा है। वनकर्मी के खिलाफ फर्जी खबर लगाकर पैसे वसूलने की कोशिश की जा रही है। मामले में अब पीड़ित वनकर्मी शिव शंकर तिवारी ने गौरेला थाना में शिकायत भी दर्ज कराई है। वहीं एसपी से मुलाकात कर न्याय और तथाकथित फर्जी पत्रकार पर कड़ी कार्यवाही की मांग भी की है।