कांग्रेस की EVM Politics… हार के बाद चेहरा छिपाने नहीं मिल रही जगह…
EVM Politics : पांच राज्यों में हुये विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गये हैं। इसके बाद छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की ईवीएम पॉलिटिक्स शुरू हो गई है। हार की जिम्मेदारी लेने से बचते नेता ठिकरा ईवीएम मशीन पर फोड़ रहे हैं। इतना ही नहीं पीसीसी चीफ ने कहा है…कांग्रेस का सच भाजपा के झूठ आगे हार गई है। अब ये तो सोचने वाली बात होगी कि सच किस ओर है। हालाकि हार को लेकर कांग्रेस पार्टी में नेता एक राय नहीं हैं।
अमरजीत भगत ने कांग्रेस पार्टी की हार को अंदरुनी कलह का बताया है। तो दिग्गज नेता टीएस सिंहेदव ने कई फैक्टर गिनाये हैं। जिसमें ढ़ाई-ढ़ाई साल का मुद्दा भी छेड़ दिया है। इतना ही नहीं सरगुजा के सभी सीटों को हारने के पीछे पार्टी के लोगों द्वारा हराने की साजिश का भी आरोप लगाया है।
Read More : CG NEWS : भूपेश बघेल और उनकी चांडाल चौकड़ी कभी भी जा सकती है जेल? चल सकता है कानूनी डंडा…? EVM Politics
EVM Politics : पीसीसी चीफ दीपक बैज हार की जिम्मेदारी लेने से बचते हुये ठिकरा EVM मशीन पर फोड़ रहे हैं। वहीं भूपेश बघेल भी उनके शूर में शूर मिलाते दिख रहे हैं। और पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुये तिलमिला रहे हैं। इस पर सियासत भी तेज हो गई है। ये कांग्रेस की गजब की पॉलिटिक्स है। हार गये तो ईवीएम और जीत गये तो विकास …ये कैसा विकास है। जो सिर्फ कांग्रेस नेताओं को दिखाई देता है।
EVM Politics : इस पर भाजपा नेता ने सोशल मीडिया में जमकर चटकारे लेते दिख रहे हैं। और लिख रहे हैं खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे !! अंगूर खट्टे ही नही, कड़वे हैं !!
EVM के बारे में सुनकर भाजपा कार्यकर्ताओं को मिर्ची नही लगती। भूपेश बघेल जी!
हंसी आती है कांग्रेस पार्टी की मूर्खता पर। ऐसे लोग जो इस तरह की बातें कर जनता को ठगना चाहते हैं। जनता ने उन्हें ही निपटा दिया। अभी भी नहीं सुधरे तो भगवान आपकी रक्षा करें!
जनता का आदेश स्वीकार करें। आप अभी भी सदमे में लग रहे हैं!
खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे !!
अंगूर खट्टे ही नही, कड़वे हैं !!
EVM के बारे में सुनकर भाजपा कार्यकर्ताओं को मिर्ची नही लगती @bhupeshbaghel जी!
हंसी आती है कांग्रेस पार्टी की मूर्खता पर । ऐसे लोग जो इस तरह की बातें कर जनता को ठगना चाहते हैं । जनता ने उन्हें ही निपटा दिया । अभी… https://t.co/C9H8lM38dF
— Ujjwal Deepak (@ujjwaldeepak) December 7, 2023