CG NEWS : बोले-टीएस सिंहदेव, आदिवासी भाई-बहनों के जल, जंगल, जमीन के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा
CG NEWS : पूर्वमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव पिछले लंबे समय से हसदेव बचाओ आंदोलन कर रहे आंदोलन कारियों से मिलकर उनकी समस्याआें से रु-ब-रु हुये। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा- शांतिपूर्वक विरोध करना आदिवासी भाई बहनों का अधिकार है। मगर जिस तरीके से पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र के आदिवासी सरपंचों और वरिष्ठजनों को गिरफ्तार किया है। उन्हें कपड़े तक पहनने का मौका नहीं दिया, यह पूर्ण रूप से असंवैधानिक है।
सरकार को उनकी बात तत्काल सुननी चाहिए और उनकी इच्छानुसार ही आगे का कोई कदम उठाना चाहिए।
Read More : CG NEWS : अडानी के इशारे पर अवैध गिरफ़्तारी से भारी आक्रोश, नाराज ग्रामीण कर रहे प्रदर्शन
CG NEWS : जी स्वयं सरगुजा संभाग के आदिवासी समुदाय से आते हैं। उनसे अपेक्षा है कि वो प्रदर्शनकारियों की बात सुनेंगे। जिस समुदाय से आगे आ कर उन्हें राज्य का नेतृत्व करने का मौका मिला है, कम से कम उनके हितों की रक्षा करें।
हसदेव अरण्य और हमारे आदिवासी भाई-बहनों के जल, जंगल, जमीन के अधिकारों की रक्षा के लिए मैं हमेशा प्रतिबद्ध रहा हूं और आगे भी उनके कंधे से कंधा मिला कर लड़ता रहूंगा।