CG NEWS : सड़क की जमीन पर अवैध कब्जा, इंजीनियर व सीएमओ पर कार्यवाही की मांग

पेंड्रा। CG NEWS : नगर पालिका परिषद पेंड्रा के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 15 नया बस स्टैंड पूर्व निर्मित शॉपिंग कांप्लेक्स के ऊपर 07 नग दुकानों का निर्माण पूर्व निर्मित सार्वजनिक नाली एवं लोक निर्माण विभाग की भूमि पर नियम विरुद्ध कब्जा करके दुकान निर्माण कराया जा रहा है जिस पर तत्काल रोक लगाने की मांग पेंड्रा निवासी पुष्पराज सिंह ने कलेक्टर व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेंड्रा रोड से की है।

पुष्पराज सिंह ने बताया कि नगर पालिका परिषद पेंड्रा के द्वारा आम मुनादी कराया गया कि नाली के ऊपर से समस्त अतिक्रमण हटा लिया जाए वही दूसरी ओर खुद नगर पालिका परिषद के द्वारा सार्वजनिक नाली , सड़क मद की भूमि पर कब्जा करके दुकान निर्माण कराया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग सड़क मद की भूमि बीच सड़क के दोनो ओर कुल 60 – 60 फीट जगह सड़क व पार्किंग के लिए आरक्षित है उसमें कब्जा कर दुकान का निर्माण कराया जा रहा है ।

Read More : CG News : कांग्रेस के झूठे वादे और और झाँसो में कोई नहीं आने वाला, कांग्रेस ने प्रदेश के हर वर्ग को ठगा

CG NEWS : नगर पालिका पेंड्रा द्वारा अतिक्रमण हटाने की जगह निजी स्वार्थ के लिऐ अतिक्रमण किया जा रहा है। जिला बनने के बाद नगर में पार्किंग की समस्या बढ़ती जा रही है। सार्वजनिक नाली के ऊपर अवैध कब्जा कर बनाए जा रहे शॉपिंग शॉपिंग कांप्लेक्स के निर्माण पर रोक लगाते हुए दोषी वर्तमान मुख्य नगर पालिका अधिकारी व उपयंत्री के ऊपर कड़ी कार्यवाही की मांग ज्ञापन के माध्यम से की गई है।

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज