CG NEWS : रायपुर पुलिस का फ्लैग मार्च, अपराधियों को मांद में घुसे रहने की चेतावनी

रायपुर। CG NEWS : रायपुर पुलिस ने आज शाम फ्लैग मार्च निकालकर अपराधियों को अपने मांद में घुसे रहने की चेतावनी दे दी है। विधानसभा चुनाव व त्यौहार के मद्देनजर रायपुर पुलिस चप्पे-चप्पे में जांच करते दिख जा रही है। जांच में असमाजिक गतिविध पाये जाने पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है।
Read More : CG NEWS : मंत्री अमरजीत भगत की पत्नी कौशल्या की मौजूदगी में 50 से ज़्यादा महिलाओं ने थामा पंजा का दामन
CG NEWS : आपको बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के नेतृत्व में आज समस्त पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारियों व पुलिस के जवानों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया। समस्त थाना क्षेत्रों में फिक्स चेकिंग पाईंट लगाकर समस्त प्रकार के वाहनों में अवैध रूप से शराब परिवहन, चुनाव से संबंधित अन्य सामग्री सहित अन्य संदिग्ध वस्तुओं की सघन चेकिंग करने के साथ ही रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैण्ड में संदिग्ध व्यक्तियों एवं सामानों की भी लगातार चेकिंग की जा रहीं है।
