CG NEWS : मजदूर को बंधक बनाने का मामला! परिजन बता रहे जान का खतरा, पुलिस बनी मुकदर्शक
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। CG NEWS : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहाँ से कमाने-खाने गये महाराष्ट्र गये तीन मजदूर में से की अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है. परिजनों ने पुलिस अधीक्षक को मामले की शिकायत की है. बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हो रही है. जिससे परिजन डरे हुए हैं. परिजनों का मानना हैं कि कमाने -खाने गये मजदूर को जान का खतरा है.
आपको बता दें कि सकोला कोटमी के तीन युवक एक साथ दलाल द्वारा लालच दिये जाने के बाद महाराष्ट्र कमाने-खाने गये थे. जिसमे से दो युवक लौटे गये हैं. एक गोपाल त्रिपाठी युवक को गायब बताया जा रहा है. जिसकी शिकायत परिजनों ने पुलिस अधीक्षक गौरेला-पेंड्रा-मरवाही को किया है.
Read More : CG NEWS : प्रदेश प्रभारी शैलजा कुमारी ने सभी प्रत्याशियों से की चर्चा, विधानसभावार ली फीडबैक
CG NEWS : लापता युवक गोपाल त्रिपाठी के भाई राकेश त्रिपाठी ने पुलिस अधीक्षक गौरेला पेंड्रा मरवाही को लिखे शिकायत में कहा है.सेखवा निवासी अशोक जाधव के साथ कमाने खाने महाराष्ट्र गया था। अशोक जाधव अंतरराजीय मजदूर एजेंट का काम करता है. उसने अधिक कमाई का लालच देकर महाराष्ट्र ले गया.
एजेन्ट अशोक जाधव के साथ कन्हैया रजक और इम्तियाज़ भी गए थे जो एक महीने बाद वापस लौट आये. वही गोपाल त्रिपाठी अभी तक महाराष्ट्र से वापस नहीं लौट है. परिजनों ने आशंका जताई है कि गोपाल त्रिपाठी को बंधक बना लिया गया है तथा उसकी जान को खतरा है. कमाने खाने गए गोपाल त्रिपाठी के लापता होने के बाद राकेश त्रिपाठी ने पुलिस अधीक्षक को सौंपे ज्ञापन में मांग की है कि उसके भाई गोपाल त्रिपाठी को बंधन से मुक्त कराया जाये।