Bollywood : बॉलीवुड का वो डायरेक्टर जो करना चाहता था अपनी ही बेटी से शादी

Bollywood : सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस को सीबीआई पूरे जोश से सुलझाने में लगी हुई है। वहीं इस केस में कई लोग शक के घेरे में रह चुके हैं. उनमें से एक हैं महेश भट्ट और रिया की चैट जैसी ही वायरल हुई लोगों ने उन्हें निशाने पर ले लिया। हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब Mahesh Bhatt विवादों में घिरें हों, इससे पहले भी कई बार वे सुर्खियां बटोर चुके हैं। आइए जानते हैं कबकब ?

Bollywood : अपने जमाने की मशहूर अदाकारा परवीन बॉबी से भी महेश भट्ट का रिश्ता रहा है। उस वक्त महेश भट्ट शादीशुदा और एक बच्ची के पिता थे, बावजूद इसके उन्होंने परवीन के साथ रिश्ता रखा। इसके बाद परवीन बॉबी का दिमागी संतुलन बिगड़ गया और यह रिश्ता खत्म हो गया। कुछ वक्त बाद परवीन बॉबी अपने घर में मृत पाई गयी।

Bollywood : महेश भट्ट को उस वक्त भी आलोचना झेलनी पड़ी थी जब उन्होंने एक मैग्जीन के इंटरव्यू के लिए अपनी बेटी के साथ लिपलॉक वाला पोज़ दिया था। इस तस्वीर ने बाज़ार में सनसनी फैला दी। इतना ही नहीं महेश भट्ट ने यह भी कहा था कि पूजा भट्ट अगर उनकी बेटी नहीं होती तो वे उनसे शादी कर लेते।

Read More : Bollywood फ़िल्म इंडस्ट्री बहा रही है फिर से फुट-फुटकर आँसू, बोल दिया इस दिग्गज कलाकार के पिता ने दुनिया को अलविदा सामने आई बुरी खबर

एक वक्त ऐसा भी था जब नशे ने महेश भट्ट को पूरी तरह अपनी गिरफ्त में ले लिया था। उस दौरान वे शराब की लत में बुरी तरह डूबे हुए थे। बेटी शाहीन के पैदा होने के बाद उन्होंने शराब से दूरी बना ली।

Read More : Bollywood : ऑन स्क्रीन ‘किस’ करते देख भड़की एक्ट्रेस, पति से गुस्से में कह दी ये बड़ी बात

कंगना की बहन रंगोली ने भी महेश भट्ट पर अपनी बहन के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था। उन्होंने तो यहां तक कहा था कि 2006 में वो लम्हें के स्क्रीनिंग के दौरान महेश भट्ट ने कंगना की तरफ जूता तक फेंक दिया था।

महेश भट्ट के 70 वे जन्मदिन पर उन्होंने अपना समय रिया चक्रवर्ती के साथ बिताया था। उस समय उन्होंने रिया के साथ कुछ फोटोज़ भी क्लिक करवाई थी, इन फोटो में यह दोनों काफी क्लोज़ दिख रहे हैं। जब यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तब इन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा।

 

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज