BIG BREAKING : विमान दुर्घटना, 6 लोगों की मौत, घटना की जा रही जांच
BIG BREAKING : कोलंबिया के केंद्रीय मेटा विभाग में बुधवार को एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पायलट और कोलंबिया के डेमोक्रेटिक सेंटर पार्टी (डीसीपी) के पांच सदस्यों की मौत हो गई। यह जानकारी कोलंबिया नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने दी। उधर, डीसीपी के मुताबिक पीड़ितों की पहचान पूर्व सीनेटर एवं राजदूत नोहोरा तोवर और उनके पति एवं मेटा में पार्टी के समन्वयक गुइलेर्मो पेरेज, डिमास बैरेरो, फेलिप कैरेनो, आॅस्कर रोड्रिग्ज, और पायलट हेलियोडोरो अल्वारेज रूप में हुयी है।
Read More : BIG LAND SLIDE : रायगढ़ में भूस्खलन से 60 घर तबाह, 21 लोगों को सुरक्षित निकाला गया
एजेंसी ने एक बयान में कहा, सेसना टी210एन, (जो एक हवाई शटल के रूप में काम करता था) विल्लाविसेंशियो (मेटा की राजधानी) में हवाई अड्डे से सुबह 7:40 बजे पर उड़ान भरी और आखिरी बार सुबह 7:58 बजे पर हवाई यातायात नियंत्रण से संपर्क हुआ। प्राधिकरण ने कहा कि उसने दुर्घटना के संभावित कारणों का पता लगाने के लिए सबूत इकट्ठा करने के लिए विशेषज्ञों की एक टीम को नियुक्त किया है।
Read More : BIG ACCIDENT : तेज रफ्तार जगुआर कार ने 9 लोगों को रौंदा, सभी की मौत, 15 घायल
कोलंबिया के पूर्व राष्ट्रपति एवं पार्टी के संस्थापक अल्वारो उरीबे ने ट्वीट कर इस हादसे पर दुख व्यक्त किया और कहा कि वह जांच की प्रगति पर नजर रख रहे हैं।