BIG BREAKING : बस और कार की हुई जबरजस्त भिड़ंत, पांच की मौत, आठ घायल
इस्लामाबाद। BIG BREAKING : पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत के फैसलाबाद जिले में रविवार को एक बस और कार की टक्कर में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। बचाव सेवा ने यह जानकारी दी। बचाव सेवा ने कहा कि दुर्घटना खुरियनवाला रोड पर हुई जब एक यात्री बस ने एक लिंक रोड से अचानक आई एक कार को टक्कर मार दी।
Read More : BIG BREAKING : पटाखा दुकानों में लगी आग, एक साथ 9 दुकानें जलकर खाक, 7 झुलसे, देखें वीडियो…
BIG BREAKING : टक्कर के बाद, बस सड़क के डिवाइडर को पार कर गई, सड़क के दूसरी ओर एक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई और अंततः सड़क किनारे एक होटल से टकरा गई, जिसके परिणामस्वरूप कार में मौजूद चार लोगों तथा एक बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बचाव सेवा ने कहा कि दुर्घटना के बाद बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और पांच घायल बस यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया, जबकि तीन को प्राथमिक उपचार दिया गया। दुर्भाग्यपूर्ण बस पंजाब की प्रांतीय राजधानी लाहौर से देश के उत्तर-पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कोहिस्तान जिले में जा रही थी।