world cup से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, इस खिलाडी ने अचानक लिया संन्यास

world cup : इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायमेंट ले लिया है. एलेक्स हेल्स ने पिछले साल हुए टी20 विश्व कप में इंग्लैंड टीम के भाग लिया था. उस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराया था. हेल्स ने 4 अगस्त ( शुक्रवार) को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए रिटायरमेंट की पुष्टि की.

Read More : WTC फाइनल में टीम इंडिया को मिली करारी हार, आस्ट्रेलियाई टीम ने 209 रनों से हराया, world cup

34 साल के एलेक्स हेल्स ने लिखा, ‘कृपया नोट कर लें कि मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. तीनों प्रारूपों को मिलाकर 156 बार अपने देश का प्रतिनिधित्व करना काफी सौभाग्य की बात रही. मैंने कुछ यादें और दोस्ती जीवन भर के लिए बना ली है और मुझे लगता है कि अब आगे बढ़ने का सही समय है.’

Read More : WTC Final : भारतीय टीम ने फाइनल मैच के पहले दिन कर दी कुछ बड़ी गलतियां, मौका अब भी मैच में वापसी का,world cup

हेल्स कहते हैं, ‘इंग्लैंड के लिए खेलने के दौरान मैंने उतार-चढ़ाव देखे. यह एक अविश्वसनीय यात्रा रही है और मुझे संतुष्टि महसूस हो रही है कि इंग्लैंड के लिए मेरा आखिरी गेम विश्व कप फाइनल रहा. मुझे इस उतार-चढ़ाव भरे सफर में हमेशा अपने दोस्तों, परिवार प्रशंसकों से भारी समर्थन हासिल हुआ.’ हेल्स का आखिरी गेम पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप 2022 का फाइनल रहा था. हेल्स ने कहा कि वह घरेलू क्रिकेट में नॉटिंघमशायर के साथ-साथ फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे.

Read MOre : WTC देश लौटेते ही ये 5 स्टार खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर , तैयारी पूरी, world cup

एलेक्स हेल्स ने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान शानदार प्रदर्शन किया था. भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में हेल्स ने महज 47 गेंदों पर नाबाद 86 रन बनाए थे. भारत को उस मैच में 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि फाइनल में जरूर हेल्स (1 रन) का बल्ला नहीं चला था, लेकिन उनकी टीम पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर खिताब जीतने में सफल रही थी.

हेल्स का ऐसा रहा इंटरनेशनल रिकॉर्ड

एलेक्स हेल्स ने इंग्लैंड के लिए 11 टेस्ट, 70 वनडे और 75 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 27.28 की औसत से 573 रन बनाए, जिसमें पांच अर्धशतक शामिल थे. वनडे इंटरनेशनल में हेल्स के नाम पर 37.79 की औसत से 2,419 रन दर्ज हैं. वनडे इंटरनेशनल में हेल्स ने 6 शतक और 14 अर्धशतक लगाए. टी20 इंटरनेशनल में हेल्स का रिकॉर्ड बढ़िया रहा. हेल्स ने टी20 इंटरनेशनल में 30.95 के एवरेज से 2,074 रन बनाए, जिसमें एक शतक और 12 अर्धशतक शामिल रहे.

ड्रग्स लेने का भुगता था खामियाजा

साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप के लिए भी एलेक्स हेल्स का नाम इंग्लैंड की वनडे टीम में शामिल था, लेकिन उन्हें मनोरंजन के लिए ड्रग्स लेने का दोषी पाया गया और टीम से छुट्टी हो गई. इसके बाद हेल्स लगभग तीन सालों तक इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी नहीं कर पाए. पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के जरिए उन्होंने टीम में वापसी की थी. अब वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले हेल्स के रिटायरमेंट ने इंग्लैंड की टेंशन बढ़ा दी है.

 

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज