Ayushman Bhava Scheme : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज करेंगी आयुष्मान भव योजना की वर्चुअल लॉन्चिंग,इस योजना के तहत नए परिवारों को मिलेगा स्वास्थ्य बीमा का लाभ

Ayushman Bhava Scheme : आयुष्मान भव योजना की लॉन्चिंग के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुट गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 13 सितंबर को दिल्ली से योजना की वर्चुअल लॉन्चिंग करेंगी, जिसका सीधा प्रसारण जिला और ब्लॉक स्तर पर दिखाया जाएगा। योजना के तहत नए परिवारों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा। सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधर ने बताया कि जिला स्तरीय, नगर स्तरीय, ग्रामीण स्तरीय, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता समन्वय बनाकर जन-जन को जागरूक करेंगे। योजना के तहत आयुष्मान कार्ड और आभा (स्वास्थ्य कार्ड) लाभार्थी अपने मोबाइल के माध्यम से स्वयं भी आवेदन कर सकते हैं। मोबाइल में आभा (स्वास्थ्य कार्ड) ऐप या आयुष्मान 3.0 ऐप डाउनलोड कर आवेदन कर सकेंगे।

आयुष्मान भव योजना को लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय में डीएम राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में डीएम ने आयुष्मान भव अभियान के तहत सेवा पखवाड़ा, आयुष्मान आपके द्वार 3.0, आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा व आयुष्मान ग्राम पंचायत एवं आयुष्मान अर्बन वार्ड की पंच योजनाओं के बारे में दिशा निर्देश दिये। बैठक में परियोजना निदेशक पीएन दीक्षित, जिला कार्यक्रम अधिकारी राम उदरेज यादव, डिप्टी सीएमओ डॉ.चरण सिंह, जिला आपूर्ति अधिकारी डॉ.सीमा बालियान और नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग समेत अभियान से संबंधित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Read More;Libya में तूफान और बाढ़ ने ली 3 हजार लोगों की जान,123 सैनिक सहित 10 हजार लोग लापता

ये कार्यक्रम होंगे आयोजितसेवा पखवाड़ा योजना के तहत स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर और अंगदान संकल्प अभियान चलाया जाएगा। सभी ग्राम पंचायत, जेएसएस, आरकेएस के सहयोग से प्राथमिक, माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य देखभाल स्तरों पर सभी सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। सभी अधिकारी स्वच्छता अभियान के तहत सफाई कर्मचारियों से कार्य कराएंगे। आयुष्मान आपके द्वार 3.0 के तहत 17 सितंबर से सभी आयुष्मान लाभार्थियों को कार्ड वितरित किए जाएंगे। योजना के तहत शनिवार को हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर पर आयुष्मान मेला लगाया जाएगा। इसके बाद मरीजों को जरूरत पड़ने पर रविवार को सीएचसी मेला का आयोजन किया जाएगा।

Rad more:Rahul Gandhi को लगा बड़ा झटका, सारे चोरों का सरनेम मोदी क्यों

कंबाइंड अस्पताल में होगी व्यवस्थायोजना की लॉन्चिंग को लाइव दिखाने के लिए कंबाइंड अस्पताल में व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही यहां से आय़ुष्मान मेला की भी शुरुआत की जाएगी। इस संबंध में सोमवार को एसीएमओ डॉ. अमित विक्रम ने कंबाइंड अस्पताल में कार्यक्रम के लिए स्थान का चयन करके सीएमएस को व्यवस्थाएं करने के निर्देश भी दिए।

Read More:building collapse : 26 सेकंड में ताश के पत्तों की तरह ढह गईं बहुमंजिला इमारत, तबाही का सामने आया वीडियो

बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले आयुष्मान पखवाड़े के दौरान आयुष्मान लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे। इसके लिए सीएचसी, पीएचसी स्तर पर लाभार्थियों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं। योजना के विस्तार में जिले में हजारों नए परिवारों को भी 5 लाख रुपये के हेल्थ बीमा का लाभ मिलेगा। नए परिवारों के भी गोल्डन कार्ड आयुष्मान पखवाड़े के दौरान बनाए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button