Asia Cup 2023 : टीम इंडिया को तगड़ा झटका, इस खिलाड़ी को लौटना पड़ा घर, प्रशंसकों में छाई मायूसी
Asia Cup 2023 का आगाज हो चूका है. इस टूर्नामेंट का पहले मैच 2 सितम्बर को खेला गया. जिसे बारिश के चलते रद्द करना पड़ा. आज 4 सितम्बर को भारत नेपाल के बीच दूसरा मैच खेला जाना है. आज भी अच्छी बारिश होने की खबर आ रही है. टूर्नामेंट के बीच खबर आ रही है. भारतीय क्रिकेट टीम तगड़ा बड़ा झटका लगा है. स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह घर लौट गए हैं. आज होने वाले मैच में बुमराह नहीं खेलेंगे.
Read More : Asia Cup 2023 India vs Nepal : टीम इंडिया आज हारी तो चुल्लूभर पानी में डूब मरने जैसा, और नहीं कोई ऑप्शन, जानें ऐसा क्यों
वही यह भी खबर आ रही है की जशप्रीत बुमराह जल्द ही अपने प्रशंसकों के लिए क्रिकेट के मैदान में लौटेंगे। बुमराह नेपाल के खिलाफ आज खेले जाने वाले मैच को नहीं खेल पाएंगे। हलाकि अगले मैच में फिर से नजर आ जांएगे। खबर है कि जशप्रीत बुमराह अपने निजी कारणों से घर लौट गये हैं.
Read More : Asia Cup 2023 India vs Nepal : फिर बिगड़ सकता है टीम इंडिया का खेल, जानें क्या कीमत चुकानी पड़ सकती है…
Asia Cup 2023 : दरसल, जशप्रीत बुमराह पापा बन गए हैं. उनके घर नन्हा मेहमान आया है. बुमराह ने 15 मार्च 2021 को संजना गणेशन से शादी की थी. संजना एक टीवी प्रेजेंटर हैं.
The rain has a final say as the match is Called Off!
Scorecard ▶️ https://t.co/hPVV0wT83S
#AsiaCup2023 | #TeamIndia | #INDvPAK pic.twitter.com/XgEEkjvrC5
— BCCI (@BCCI) September 2, 2023