इस कांड में घिरती जा रही Amisha Patel, छिपाना पड़ रहा चेहरा

Amisha Patel
Amisha Patel

Amisha Patel : बॉलीवुड एक्ट्रेस एक मामले अब बुरी तरह घिरती जा रही है. हाल में इसी में मामले में एक्ट्रेस ने मुँह छिपाते हुये लोगों और मिडिया से बचते हुये। अपने आप को कोर्ट में सरेंडर किया था. अब इस मामले में कोर्ट ने समन जारी किया है. जिसमें कहा गया है. अगली तारीख को हर हाल में उपस्थित होना ही पड़ेगा। धोखाधड़ी के मामले में अमीषा अब बुरी तरह घिरती नजर आ रही है.

 

इस पुरे मामले में Amisha Patel के वकील ने कोर्ट में कहा है. मोहाली में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने की वजह से वह कोर्ट में उपस्थित नहीं हो सकती हैं। अदालत में अमीषा पटेल के आग्रह को स्वीकार करते हुए मामले में अगली सुनवाई 10 जुलाई को निर्धारित की है, लेकिन कोर्ट ने कहा है कि उस दिन अमीषा पटेल को कोर्ट में उपस्थित होना होगा।

अभिनेत्री अमीषा पटेल के मामले में सुनवाई

गौरतलब है कि आज 21 जून को Amisha Patel को फिर कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश दिया गया था। उन पर रांची के अजय कुमार सिंह से फिल्म बनाने के नाम पर पैसे लेने का आरोप है। धोखाधड़ी की आरोपित अभिनेत्री अमीषा पटेल से संबंधित मामले की सुनवाई बुधवार को रांची सिविल कोर्ट में होनी थी लेकिन वह नहीं आईं।

Amisha Patel

Read More : Urfi Javed ने कोरोना वायरस से छिपाया वो सब, जिसे दिखाने में नहीं आती शर्म

मामले की सुनवाई न्यायिक दंडाधिकारी दिग्विजय नाथ शुक्ला की अदालत में चल रही है। इस मामले में अमीषा पटेल ने शनिवार को अदालत में सरेंडर किया था, जहां से उन्हें जमानत मिल गई थी। अदालत ने अगली सुवनाई के दौरान उन्हें कोर्ट में उपस्थित रहने का आदेश दिया था।

बता दें कि झारखंड के फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह की ओर अमीषा पटेल और उनके बिजनेस पार्टनर कुणाल ग्रूमर के खिलाफ दाखिल चेक बाउंस, धोखाधड़ी और धमकी मामले में कोर्ट ने वारंट जारी किया था। अमीषा पटेल के खिलाफ अरगोड़ा निवासी अजय कुमार सिंह ने 17 नवंबर 2018 को सीजेएम कोर्ट में शिकायत वाद दाखिल किया था।

Read More : Neha Kakkar ने पकड़ी पति रोहन को संदिग्ध हालत में दूसरी लड़की के साथ!, फिर पति रोहन पर बरसाए लात घुसे

यह है मामला

आरोप है कि Amisha Patel ने फिल्म देसी मैजिक बनाने के नाम पर अजय सिंह से ढाई करोड रुपये लिए थे। समझौते के अनुसार जब फिल्म जून, 2018 में रिलीज नहीं हुई तो अजय ने पैसे की मांग की। टालमटोल के बाद अक्टूबर, 2018 में ढाई करोड़ एवं 50 लाख रुपये के दो चेक दिए, जो बाउंस हो गए। इसके बाद अजय सिंह ने उनपर मुकदमा किया।

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज