2000 RS Update : 2,000 रुपये के नोट को लेकर आई बड़ी अपडेट, जाने RBI ने क्या कहा


2000 rs update : अगर आपके पास में अभी भी 2000 रुपये का नोट है तो अब आप इसका इस्तेमाल अमेजन पे वॉलेट में भी कर सकते हैं. ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के ग्राहक अब कैश ऑन डिलीवरी सेवा के तहत अपना अमेजन पे खाता रिचार्ज करने के लिए 2,000 रुपये के नोट का इस्तेमाल कर सकेंगे.
जमा कर सकते हैं 50,000 रुपये
2000 rs update कंपनी ने 2,000 रुपये का नोट बदलने में लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए यह सुविधा शुरू की है. कंपनी ने कहा कि ग्राहक अपने अमेजन पे खाते में एक महीने में 2,000 रुपये के नोट समेत अधिकतम 50,000 रुपये जमा कर सकेंगे. घर पर ही अमेजन पे को रिचार्ज करने की सुविधा मिलने से ग्राहकों को 2,000 रुपये की राशि डिजिटल लेनदेन के माध्यम से खर्च करने में मदद मिलेगी.
Read More:RBI New Update : 2000 के बाद अब 500 के नोटों पर आया बड़ा अपडेट, जल्द कर लें ये काम
अमेजन ने जारी किया बयान
अमेजन ने बयान में कहा, “अगर दुकानों पर भुगतान करने के लिए 2,000 रुपये के नोट को स्वीकार नहीं किया जा रहा है तो चिंता ना करें. आप अपने अगले कैश-ऑन-डिलीवरी ऑर्डर पर हमारे एजेंट को वह नोट दे सकते हैं.”
Read More:7000 में घर ले जायें ये 5G smart phone, नहीं देखा होगा ऐसा दमदार फोन
19 मई को हुआ था ऐलान
भारतीय रिजर्व बैंक RBI ने 19 मई को 2,000 रुपये के नोट को वापस लेने की घोषणा की थी. इस नोट को 30 सितंबर तक बैंक खाते में जमा करना होगा या फिर उसे बैंक में जाकर दूसरे नोट से बदला भी जा सकता है.
30 सितंबर तक का मिला है समय
आरबीआई की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, आप एक दिन सिर्फ 2000 रुपये के 10 नोट यानी 20,000 रुपये ही बदल सकते हैं और आप यह काम 30 सितंबर 2023 तक ही कर सकते हैं. हर ग्राहक सिर्फ 2540000 रुपये के नोट ही बदलवा सकेगा.