Ajab-Gajab : क्या है एक दिन की शादी का रहस्य ,इस देश में है शादी कीअजीबोगरीब परम्परा

Ajab-Gajab : ये शादियां दिखने में आम शादियों जैसी होती हैं. दुल्हन होती है, दूल्हा होता है और रस्में होती हैं. लेकिन ये चलती सिर्फ एक दिन हैं. इसमें दुल्हन को भी एक दिन की पत्नी बनने के पैसे मिलते हैं. वजह ये है कि पुरुष ऐसा अपने लिए करते हैं. ताकि मौत के बाद जो वो चाहते हैं, वो उन्हें मिल सके. ऐसा चीन में हो रहा है. यहां लोग दर्जनों रिश्तेदारों और दोस्तों की मौजूदगी में एक दिन तक चलने वाली शादियां कर रहे हैं. इन्हें ‘वन-डे मैरेजिस’ नाम दिया गया है.

Read More:Kedarnath Dhamमें प्रेमिका ने किया प्रेमी को प्रपोज़, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल…

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, ये चीन के हुबेई प्रांत में काफी प्रचलित हैं. यहां सिंगल पुरुष मौत के बाद अपनी पैतृत कब्रों में दफन होने की चाहत लेकर ऐसा कर रहे हैं. यहां के कुछ इलाकों में ऐसी मान्यता है कि जिस पुरुष की शादी नहीं होती, वो guanggun होता है. उसे पैतृत हॉल या पारिवारिक कब्रगाह में दफन नहीं किया जा सकता. साथ ही परिवार में पीढ़ी दर पीढ़ी पुरुष सिंगल रह सकते हैं.

Read More:Sad News : अब इस कलाकार ने दुनिया को खा अलविदा सलमान ,शाहरुख सहित इन कलाकारों का बुरा हाल

ऐसा माना जाता है कि जिन पुरुषों को पैतृक कब्र में दफन करने की अनुमति होती है, उनकी देखभाल परिवार की अगली पीढ़ी करती है और वे कागज के पैसों से लेकर अन्य वस्तुओं का आनंद ले सकते हैं. इस तरह की शादियों को कराने वाली वु नामक महिला का इसी का बिजनेस है. उनका कहना है कि उनके पास कई प्रोफेशनल दुल्हन उपलब्ध हैं.

कितना पैसा लेती हैं दुल्हन?

वु पुरुषों को दुल्हन देने के बदले किराए के तौर पर 41 हजार रुपये लेती हैं और करीब 11 हजार रुपये अपनी फीस लेती हैं. शादी के बाद पुरुष अपनी एक दिन की दुल्हन के साथ पैतृत कब्र जाता है, ताकि पूर्वजों को मालूम हो सके कि वो शादीशुदा है.

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज