Big Accident : भयानक हादसे में तीन दोस्तों की मौत,नियमों की अनदेखी बनी मौत की वजह

Big Accident : बिना हेलमेट लगाए बाइक से जा रहे बरेली के तीन दोस्तों को सोमवार दोपहर में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे तीनों की मृत्यु हो गई। तीनों के सिर में चोट लगी। हादसे के बाद काफी देर तक लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा रहा। पुलिस ने शव हटवाकर यातायात को शुरू कराया।

 

बरेली के फरीदपुर क्षेत्र के परा मुहल्ला निवासी रोहित सक्सेना की तिलहर निवासी बहन अनीता देवी के पति अतुल कुमार को इलाज के लिए कुछ रुपये की जरूरत थी। रोहित मुहल्ले के ही अपने दोस्त लकी व अवनीश कुमार उर्फ छोटू के साथ बाइक से बहनोई को रुपये देने जा रहे थे, लेकिन कोई हेलमेट नहीं लगाए थे।

 

रोहित, लकी व अवनीश की गहरी दोस्ती थी। ऐसे में तीनों हर जगह एक साथ ही ज्यादातर जाते थे। दिल्ली, हरियाणा समेत कई जगह साथ में ही मजदूरी करने गए थे। कुछ दिन से तीनों घर पर ही थे। रोहित ने सोमवार को जब बहन के घर जाने के बारे में लकी व अवनीश को बताया तो वह दोनों भी साथ में जाने के लिए तैयार हो गए।

नियमों की अनदेखी में जा रही रही जान

हादसों पर अंकुश लगाने के लिए यातायात पुलिस भले ही समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाने का दावा करती है, लेकिन उसके बााद भी ज्यादातर लोग नियमों की अनदेखी में ही अपनी जान गवा रहे है। जुलाई माह में 26 लोगों की हादसे में मृत्यु हाे गई थी। इसी तरह अगस्त माह में भी 20 से अधिक लोगों की जान चली गई थी। सितंबर माह में भी अब तक 12 से अधिक लोगों की हादसों में मृत्यु हुई है। बड़ी संख्या में लोग घायल भी हो चुके हैं, लेकिन उसके बाद भी हादसों को रोकने के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए जा रहे है।

Related Articles

Back to top button