Dharna Pradarshan : संविदाकर्मियों ने निकाली ‘वादों की बारात’ : कहा- चुनाव में खामियाजा भुगतने तैयार रहें

Dharna Pradarshan : छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ अपनी मांगों को लेकर लगातार अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन कर रहा है। इसी बीज रविवार को संविदाकर्मियों ने नवा रायपुर में ‘वादों की बारात’ निकाली। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि, अगर मांगे पूरी नहीं होती तो सरकार खामियाजा भुगतने को तैयार रहे।

Read More : अगर आप भी करते है Digene Syrup का इस्तेमाल ,तो हो जायें सावधान ,DCGI ने इस्तेमाल पर लगाई रोक

हजारों संविदाकर्मी तूता धरनास्थल पर एकजुट हुए। सभी ने बिल्कुल बाराती की तरह तैयार हुए थे। पुरुष गुलाबी पगड़ी तो महिला कर्मियों ने पीले रंग की साड़ी पहनी थी। इसमें रायपुर के अलावा बाकी जिलों से भी संविदाकर्मी पहुंचे थे। सभी ने बैंड-बाजे पर डांस भी किया।

Read More : CG WEather : छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर जारी,जाने कहां कितनी वर्षा हुई

Dharna Pradarshan : महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष कौशलेष तिवारी ने बारात निकालते हुए कहा कि, प्रदेश के 45 हजार संविदा कर्मचारी अपनी मांगों के पूरे होने का इंतजार कर रहे हैं। खास तौर पर वे नियमितीकरण के इंतजार में हैं। इसे लेकर लगातार प्रदर्शन किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि, 2018 के घोषणापत्र में किया वादा पूरा किया जाए। इस बार अगर सरकार अपना वादा पूरा नहीं करती तो 2023 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

 

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज