G-20 ने भारत और कनाडा के बीच बढ़ाई तल्खी

G-20 ने भारत और कनाडा के बीच बढ़ाई तल्खी, भारत के टॉप डिप्लोमैट को देश से निकाला

G-20 : भारत और कनाडा के बीच रिश्ते सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। दोनों देशों के बीच खटास बढ़ती जा रही है। जिसके बाद कनाडा ने भारत के टॉप डिप्लोमैट को निकाल दिया है।

अब यह विवाद गहराता ही जा रहा है। हाल में भारत में हुये G-20 की बैठक में शामिल होने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टूडो भारत आये थे। जहां कनाडा में भारतीय लोगों की सुरक्षा का मुद्दा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उठाया था। तो वहीं कनाडियाई प्रधानमंत्री ने उसकी सरजमीं पर हत्या में किसी अन्य देश या विदेशी सरकार की संलिप्तता बर्दाश्त नहीं करने की बात कही।

REad More : G-20 Summit से पहले आतंकवादी हमले में 49 नागरिकों सहित 15 सैनिकों की मौत

कनाडियाई प्रधानमंत्री का संसद में अलग ही रूख सामने आया है। वे बड़बोलेपन के शिकार नजर आ रहे हैं।
उन्होंने कहा है पिछले कुछ हफ्तों से कनाडा की सुरक्षा एजेंसियां कनाडा के नागरिक हरदीप सिंह निज्जर और भारत सरकार के संभावित कनेक्शन के विश्वसनीय आरोपों की सक्रिय तौर पर जांच कर रही है।

G-20: अब कनाडा-भारत के साथ अपने सभी कारोबारी संबंध खत्म करने जा रहा है। भारत दौरे में आने के बाद से टूÑडो अपने ही देश में घिरते जा रहे हैं। पीएम मोदी के साथ चर्चा के बाद कनाडियाई मीडिया ने ट्रूडो को जमकर की घेराबंदी की। जिसके बाद कनाडा और भारत के संबंध लगातार बिगड़ते ही जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज