mercedes benz ने उतारी टॉप लक्जरी ईलेक्ट्रिक कार, कीमत 1.39 कराेड़

नई दिल्ली। लक्जरी यात्री वाहन बनाने वाली जर्मन कंपनी mercedes benz की भारतीय इकाई ने आज अपने वैश्विक पोर्टफोलियो से टॉप इंड लक्जरी ईलेक्ट्रिक वाहन ईक्यूई 500 4मैटिक एसयूवी लॉन्च की जिसकी अखिल भारतीय एक्स शोरूम कीमत 1.39 करोड़ रुपये है।

Read More : TVS iQube : TVS ने लॉन्च EV स्कूटर- 1 रुपये में चलेगी 3Km, इलेक्ट्रिक स्कूटर से काफी सस्ती कीमत जान झूम उठेंगे आप…

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि ईक्यूई एसयूवी मर्सिडीज-बेंज के लक्जरी बीईवी पोर्टफोलियो को और मजबूत करेगी, जो भारत के लिए योजनाबद्ध बीईवी रोडमैप को रेखांकित करेगी। अपने एसयूवी अवतार में नया ईक्यूई 500 अपनी श्रेणी का अत्याधुनिक तकनीक के साथ एक विद्युतीकरण डिजाइन के संयोजन से लक्जरी स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन अनुभव को फिर से परिभाषित करता है।

Read More : Electronic scooter: लड़कियों के दिलों पर करने राज आ गया सबसे सस्ता Electronic scooter

उसने कहा कि फुल चार्ज पर 550 किलोमीटर चलने वाली बैटरी से यह लैस है। फ्रंट और रियर एक्सल दोनों पर इलेक्ट्रिक पावरट्रेन 300 किलोवाट की पावर और 858 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। यह केवल 4.9 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसमें 90.56 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक है।

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज