Same-same : बिहार के शिक्षामंत्री हुये पागल! रामचरितमानस को बताया-पोटैशियम सायनाइड

Same-same : इन दिनों बेतुके बयानबाजी का दौर चल रहा है. एक तरफ इंडिया-भारत, सनातन विवाद ख़त्म नहीं हुआ है. अब बिहार के शिक्षामंत्री आग में घी डालने का काम कर दिया है. मंत्री चंद्रशेखर यादव ने रामचरितमानस को पोटैशियम सायनाइड बता दिया है. हिंदी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान चंद्रशेखर ने कहा- ‘पचपन तरह का व्यंजन परोस कर उसमें पोटैशियम सायनाइड मिला दीजिए तो क्या होगा, हिंदू धर्म ग्रंथ का हाल भी ऐसा ही है.

Read More : Shocking : डॉक्टर के बंद घर के बक्से में मिला कुछ ऐसा, देखकर उड़े सबके होश

Same-same : उन्होंने कहा कि रामचरितमानस को लेकर मेरी आपत्ति है और जीवन भर रहेगी. संघ प्रमुख मोहन भागवत भी इस पर टिप्पणी कर चुके हैं. शिक्षामंत्री ने कहा- जब तक गटर में उतरने वालों की जातियां नहीं बदली जाएंगी तब तक इस देश में आरक्षण और जातीय गणना की जरूरत पड़ती रहेगी.

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज