Youtube ने शुरू की 500 Subscriber और 3000 वाच घंटो मोनेटाइजेशन

ऑनलाइन पैसा कमाने की चाह रखने वालों के लिए अच्छी खबर आ रही है. ऑनलाइन प्लेटफार्म Youtube ने मोनेटाइजेशन की प्रक्रिया को आसान बना दिया है. अब इस पलटफार्म के माध्यम से भारत मे 500 Subscriber और 3000 वाच घंटो पर मोनेटाइजेशन किया जा सकता है. अगर आपके Youtube चैनल में 500 Subscriber और 3000 वाच घंटे हो चुके हैं. तो मोनेटाइजेशन किया जा सकता है. और अपना अर्निंग बनाया जा सकता है.

इन दिनों Youtube चैनलों का क्रेज बढ़ता जा रहा है. इस प्लेफार्म के माधयम से काम खर्च में अच्छी आमदनी की जा सकती है. Youtube में प्रतिदिन लाखों वीडियो अपलोड हो रहे हैं. बावजूद अच्छी आमदनी करने का यह बेहतर माधयम बना हुआ है.

Read More : 17 साल की लड़की ने YouTube देखकर बच्चे को दिया जन्म, मां बाप को नही लगी भनक…

YouTube ने अपने नियमों में काफी बदलाव किया है. 500 सब्सक्राइबर्स और 3000 घंटे का वॉच टाइम होते ही मोनेटाइज किया जा सकता है.

आपको बता दें कि पहले मोनेटाइजेशन के लिए 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे का वॉच टाइम था. जिसमे बड़ा फेरबदल किया गया है. इसके अलावा, छोटे क्रिएटर्स के लिए पेड चैट, टिपिंग, मेंबरशिप और शॉपिंग समेत मोनेटाइजेशन के कई अन्य तरीके भी पेश किए गए हैं.

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज