Oil Price : महंगाई से मिली राहत, खाद्य तेल में आई 527 रुपये की गिरावट, जल्द करें खरीदारी, नहीं तो हो जाएगी देर
नई दिल्ली। Food Oil Price : लम्बे समय तक कीचन का स्वाद बिगाड़ने के बाद खाद्य तेल के दाम जमीन पर आ गये हैं. पहले सरसों तेल ने कीचन का स्वाद बिगाड़, फिर उसकी जगह टमाटर ने ले लिया था. अब खाद्य तेलों के दाम जमीन पर आते दिख रहे हैं. खाद्य तेलों में दामों में 2009 रुपये की कमी आई है.
Read More : MUSTARD OIL : जमीन पर आये सरसों तेल की कीमत, पहली बार न्यनतम स्तर पर
Food Oil Price : तेल-तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में सितंबर का पाम ऑयल वायदा 79 रिंगिट उतरकर 3651 रिंगिट प्रति टन पर आ गया। इसी तरह सितंबर का अमेरिकी सोया तेल वायदा 0.73 सेंट की गिरावट लेकर 60.07 सेंट प्रति पौंड बोला गया। इस दौरान घरेलू बाजार में खाद्य तेलों में भारी गिरावट रही। पाम ऑयल 2009 रुपये, सूरजमुखी तेल 527 रुपये और सोया रिफाइंड 147 रुपये प्रति क्विंटल सस्ती रही वहीं, सरसों तेल, मूंगफली तेल और वनस्पति तेल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
Read More : MUSTARD OIL : सरसों तेल में आई भारी गिरावट, पहली बार न्यनतम स्तर पर
Food Oil Price : गुड़-चीनी : मीठे के बाजार में स्थिरता रही। इस दौरान चीनी और गुड़ के भाव पुराने स्तर पर पड़े रहे।
दाल-दलहन : दाल-दलहन बाजार में मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान चना 50 रुपये, दाल चना 50 रुपये और उड़द दाल 700 रुपये प्रति क्विंटल सस्ती हो गई जबकि मूंग दाल 600 रुपये प्रति क्विंटल महंगी हो गई। वहीं, मसूर दाल और अरहर दाल के दाम टिके रहे।
अनाज : अनाज मंडी में भाव स्थिर रहे। इस दौरान गेहूं और चावल के भाव पुराने स्तर पर पड़े रहे।