MUSTARD OIL : जमीन पर आये सरसों तेल की कीमत, पहली बार न्यनतम स्तर पर
MUSTARD OIL : पहली बार सरसों का तेल हुआ बहुत सस्ता, जानें ताजा भाव, मानसूनी सीजन में अगर आप सरसों तेल खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो फिर यह बढ़िया मौका है, क्योंकि कीमत इन दिनों बहुत कम चल रही है। सरसों का तेल इन दिनों हाई लेवल रेट से काफी सस्ता बिक रहा है, जिसकी खरीदारी का मौका आपने हाथ से निकाला तो फिर पछतावा करना होगा।
इसलिए अगर खुदरा बाजार में पानी भी भरा है तो जल्द सरसों तेल की खरीदारी कर पैसों की बचत कर लें। सरसों तेल खरीदने के सुनहरे मौके कभी-कभी आते हैं। कोरोना वायरस संक्रमण काल में सरसों तेल का उच्च स्तर 210 रुपये प्रति लीटर तक दर्ज किया गया था। वर्तमान में कीमत की बात करें तो 140 से 150 रुपये के बीच दर्ज की जा रही है, जो हर किसी के लिए सुनहरा अवसर है।
Read More : RAID : एयरपोर्ट पर विदेशी करेंसी का पकड़ाया जखीरा, कीमत 10 करोड़, जानें क्या पूरा मामला
MUSTARD OIL : देश के बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में आप सरसों तेल की खरीदारी करने का प्लान कर रहे हैं तो फिर आपको ज्यादा रकम नहीं चुकानी होगी। प्रदेश के जिला प्रयागराज में सरसों तेल बड़ा सस्ता बिक रहा है, जहां आप कुल 144 रुपये प्रति लीटर में खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं। इसके अलावा जिला वाराणसी में भी सरसों तेल का प्राइस 145 रुपये प्रति लीटर तक देखने को मिल रहा है।
जौनपुर में भी सरसों का तेल कौड़ियों के दाम बिक रहा है, जो किसी सुनहरे मौके से कम नहीं है। यहां कीमत कुल 146 रुपये प्रति लीटर दर्ज की जा रही है। गाजीपुर में भी सरसों का तेल कुल 142 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया जा रहा है, जो मौका हाथ से निकाला तो फिर अफसोस करना होगा।
Read More : Police Raid : घर में मिला इतना कैश की गिनते-गिनते हाथ दर्द करने लगे, मंगवानी पड़ी मशीन, 4 किलो सोना भी बरामद
MUSTARD OIL : यूपी के जिला मुजफ्फरनगर में सरसों का तेल कौड़ियों के दाम बिक रहा है, जहां कीमत 145 रुपये प्रति लीटर दर्ज की जा रही है। जिला मेरठ और बिजनौर में भी सरसों तेल बहुत सस्ता बिक रहा है। यहां कीमत 143 रुपये प्रति लीटर दर्ज की जा रही है, जो मौका आपने हाथ से निकाला तो फिर चूक जाएंगे। इसके अलावा जिला बुलंदशहर में सरसों तेल 146 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया जा रहा है।