India Vs Pak : आज फिर होगा घमाशान, बारिश डाल सकता है खलल
India Vs Pak : एशिया कप में आज भारत अपने घोर विरोधी पाकिस्तान से फिर भिड़ता दिखेगा। कल बारिश के चलते मैच में खलल पड़ गया था। क्रिकेट प्रशंसकों को उम्मीद है भारत, आज पाकिस्तान को धूल चटाने वाला है। वहीं आज फिर बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग की जानकारी की मानें तो आज फिर झमाझम बारिश हो सकती है।
आपको बता दें कि कल हुये भारत-पाक मैच में टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की आक्रामक जोड़ी रनों की बौछार करते दिखती रही। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 2 विकेट के नुकसान ने 147 रन बनाये हैं।
Read More : Asia Cup 2023 : पाक-बांग्लादेश मैच के दौरान बत्ती गुल, अचानक फ्लडलाइट हुई India Vs Pak
आज का मैच भी कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है। कल का मैच भी वहीं खेला गया था। रविवार को भारत-पाक मुकाबला पूरा नहीं खेला जा सका, जिसके बाद अब आज सोमवार, 11 सितंबर को दोबारा भारत-पाक के बीच मैच खेला जाएगा।
India Vs Pak : 12 सितंबर को भारतीय टीम श्रीलंका के साथ भिड़ते दिखेगी। आज के मैच के बाद टीम इंडिया को 24 घंटे से भी कम का समय सुपर-4 के अगले मैच के लिए मिलेगा। जिसमें वह श्रीलंका के साथ भिड़ने वाला है।