Accident video :ट्रक और बस में जोरदार भिड़ंत, सात की दर्दनाक मौत, 27 अन्य घायल
काठमांडू। Accident video : नेपाल के बांके जिले में शुक्रवार रात एक यात्री बस के ट्रक से टकरा जाने से सात लोगों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हो गए।
बांके के एक पुलिस अधिकारी सुंदर तिवारी ने शनिवार को बताया कि 41 लोगों को ले जा रही बस पूर्व-पश्चिम राजमार्ग पर खड़े एक ट्रक से टकरा गयी। बस पड़ोसी डांग जिले से यात्रियों को वापस ले जा रही थी।
Read More : Delhi Metro viral video : कपल पर भड़की महिला पैसेंजर बोली- बाहर जाकर रोमांस करो…
Accident video : तिवारी ने शिन्हुआ को बताया, “ ऐसा लगता है कि तेज रफ्तार बस ने ट्रक को टक्कर मार दी, जिससे यह दुर्घटना हुई। ” उन्होंने बताया कि सभी घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल यात्रियों में दो की हालत गंभीर है।