Bollywood News : सेक्सन 84 में नजर आएंगी डायना पेंटी, रिलायंस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही मूवी

Bollywood News : रिलायंस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही फिल्म सेक्सन 84 में अमिताभ बच्चन के साथ Diana Penty काम करने जा रहीं है. यह फिल्म रिभु दासगुप्ता के निर्देशन में बन रही है. रिलायंस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म पर काम जल्द ही शुरू होने जा रही है.
Read More : Bollywood News : सेक्सन 84 में नजर आएंगी डायना पेंटी, रिलायंस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही मूवी
Bollywood News : आपको बता दें कि Diana Penty फिल्म सेक्सन 84 में काम करने को लेकर बेहद उत्साहित दिख रही हैं। मिडिया से चर्चा करते हुए डायना पेंटी ने कहा, ‘सेक्शन 84 मेरे लिए बहुत खास है। न केवल इसलिए कि ये एक दिलचस्प कहानी है, बल्कि इसलिए भी कि सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ काम करना का मौका मिल रहा है. ये सपना आखिरकार साकार होने जा रहा है.रिभु दासगुप्ता का विजन हटकर है और मैं इस फिल्म में उनके साथ सहयोग कर बहुत खुश हूं। मुझे पता है कि ये एक ख़ास अनुभव होने जा रहा है जिसे मैं याद रखूंगी।’