Gold-Silver Rates Update : सोना ग्राहकों में छाई खुशहाली, चांदी के भाव भी धड़ाम, जानें लेटेस्ट रेट्स
नई दिल्ली। Gold-Silver Rates Update : भारतीय सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी के रेट्स में बड़ा बदलाव दर्ज किया गया है। अगर आप भी आज सोने और चांदी की खरीददारी करने, तो आज आपको बड़ा फायदा हो सकता है। दोनों ही कीमती धातुओं में आज बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। ऐसे में आप भी खरीददारी करने जा रहे है तो, यह रिपोर्ट काम की साबित हो सकती है।
Read More : Gold Price Update : सोने-चांदी ग्राहकों की बल्ले-बल्ले! कीमतों में भारी गिरावट दर्ज, खरीददारी का नहीं मिलेगा इससे शानदार मौका
आज 999 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम की 59 हजार रुपए से कम है। वहीं 999 शुद्धता वाली चांदी का भाव प्रति किलो 74 हजार से निचे है। IBJA RATES के अनुसार, 999 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 59,741 रुपए थी, जो आज 58,787 रुपए पर आ गई है। वहीं 999 शुद्धता वाली चांदी प्रति किलो 74,428 रुपए थी, जो 73809 रुपए पर आ गई है।
Read MOre : Latest Gold Update : सोने के दाम गिरे, चांदी की बढ़ी चमक, खरीददारी से पहले चेक करें रेट्स
Gold-Silver Rates Update : सोने और चांदी के लेटेस्ट रेट्स बताने वाली वेबसाइट ibjarates.com पर उपलब्ध अनुसार, 999 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 58,787 रुपए, 995 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 58,552 रुपए, 916 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 53,849 रुपए, 750 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 44,090 रुपए, 585 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 34,390 रुपए, 999 शुद्धता वाली चांदी प्रति किलो 73,809 रुपए है।