Gold Price Update : सोने-चांदी ग्राहकों की बल्ले-बल्ले! कीमतों में भारी गिरावट दर्ज, खरीददारी का नहीं मिलेगा इससे शानदार मौका

नई दिल्ली। Gold Price Update : अगर आप भी आज के दिन सोने और चांदी की खरीददारी करने जा रहे है, तो यह खबर आपके काम की साबित हो सकती है। घरेलु सर्राफा बाजार में आज चांदी के साथ ही सोने की कीमतों में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। आज ग्राहकों को सोने और चांदी दोनों ही कीमती धातुओं की खरीददारी करने पर बड़ा फ़ायदा हो सकता है।

Gold Price Update : अक्सर कम किसी भी कीमतों धातुओं की खरीददारी करने के लिए घर के किसी खास मौके का चयन करते है। ऐसे में कई बार हमें बढ़ी हुई कीमतों के चलते नुकसान हुआ है। इसलिए आज हम आपको सोने और चांदी के लेटेस्ट रेट्स के बारे मने जानकारी देने जा रहे है। जिससे आप खरीददारी करने में बेहतर फैसला कर सकें।

Read More : Silver-Gold Price Update : वाह..लाइफ हो तो सोना ग्राहकों जैसी, चांदी वालों की भी मौज, जानिए ताजा भाव  Gold Price Update  

IBJA RATES के अनुसार, बुधवार को 999 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 58,836 रुपए थी, जो आज 58,476 रुपए। बुधवार को 999 शुद्धता वाली चांदी प्रति किलो 70,160 रुपए थी, जो आज 69,840 रुपए आ गई है। इस मुताबिक सोने और चांदी की कीमतों में आज भारी गिरावट आई है।

Read MOre : GOLD SILVER PRICE : सोना खरीददारों की खुशी पहुंची 7वें आसमान पर, चांदी वालों की भी चमकी किस्मत, चेक करें भाव  Gold Price Update 

Gold Price Update : सोने और चांदी के लेटेस्ट रेट्स बताने वाली वेबसाइट ibjarates.com अनुसार, 995 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 58,242 रुपए, 916 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 53,564 रुपए, 750 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 43,857 रुपए, 585 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 34,209 रुपए, 999 शुद्धता वाली चांदी प्रति किलो 69,840 रुपए हैं।

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज