CG NEWS : स्कूल सफाई कर्मचारी 11 से रहेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, स्कूले रहेगी ठप्प
CG NEWS : प्रदेश स्तरीय आह्वान पर अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ जिला धमतरी द्वारा 11 अगस्त को ग्राम कंडेल से सत्याग्रह रैली प्रारम्भ कर पद यात्रा करते हुए तूता नया रायपुर में अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।
अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ जिला धमतरी के अध्यक्ष लोकेश्वर कुमार, उपाध्यक्ष पीलू राम चक्रधारी, सचिव कलीराम सिन्हा, सह सचिव शेषनारायण ध्रुव, कोषाध्यक्ष डामन सिन्हा, मिडिया प्रभारी टिकेश्वर साहू, सह मिडिया प्रभारी डगेश्वर पटेल एवं देवेन्द्र साहू ने बताया कि कांग्रेस सरकार के चुनावी जन-घोषणा पत्र में अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारियों को अंशकालीन से पूर्णकालीन करते हुए भृत्य के पद में समायोजित करते हुए नियमितीकरण करने का वादा किया गया था, परन्तु आज 4 वर्ष 7 माह बीत जाने के बाद भी निम्न गरीब, पिछड़े वर्ग के अल्प मानदेय कर्मचारियों की एक छोटी सी मांग अंशकालीन से पूर्णकालीन करते हुए भृत्य के पद में समायोजित करते हुए नियमितीकरण करने का वादा को पूरा नहीं किया गया हैं, जिससे छत्तीसगढ़ के समस्त प्राथमिक, माध्यमिक एवं हायर सेकेंडरी स्कूल में कार्यरत स्कूल सफाई कर्मचारी आक्रोशित हैं और अपनी मांगों को लेकर सरकार ने सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ने में मजबूर कर दिया गया हैं।
Read More : CG NEWS : ससुराल में मिला छोटे भाई का शव, परिजन लगा रहे गंभीर आरोप
CG NEWS : स्कूल सफाई कर्मचारियों के द्वारा कई बार सचिव महोदय, विधायक महोदय एवं मंत्री महोदय से मुलाक़ात कर गोहर लगाने के पश्चात् भी हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया हैं। 11 अगस्त से छत्तीसगढ़ के समस्त स्कूलों में कार्यरत 43301 स्कूल सफाई कर्मचारी अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर धमतरी जिला के अंतर्गत ग्राम कंडेल से सत्याग्रह प्रारम्भ कर लाउड-स्पीकर का प्रयोग करते हुए, दीवाल लेखन, सभा, बैठक, सरकार के असफल जन-घोषणा पत्र को पाम्पलेट के माध्यम से जनता के बीच वितरण करते हुए रायपुर प्रवेश करेंगे।
Read MOre : CG NEWS : शहर भर में गढ्ढे और अवैध ठेले, महापौर के विकास के खोल रहे पोल
CG NEWS : प्रदेश स्तर के साथ धमतरी जिले के स्कूल सफाई कर्मचारी धरना-प्रदर्शन करते हुए रायपुर में अधिकार संकल्प रैली में सम्मिलित होकर, अधिकार रैली निकालकर, अपने मताधिकार का कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रयोग करते हुए रामायण, गीता, बाईबल, कुरान, गंगाजल को हाथ में लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ संकल्प पारित करेंगे, जिसमे किसी भी प्रकार की जन-धन या जान-माल के नुकसान होने पर सम्पूर्ण जवाबदारी शासन-प्रशासन की होंगी। धमतरी ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल पवार, कुरूद ब्लॉक अध्यक्ष नूतन कुमार साहू, मगरलोड ब्लॉक अध्यक्ष हेमदास मानिकपुरी एवं नगरी ब्लॉक अध्यक्ष रविशंकर चेलक ने सभी सदस्यों को शामिल होने की अपील किया हैं।